मालगाड़ी के सामने कूदकर युवती ने दी जान
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा स्थित राजभर बस्ती के निकट सोमवार को दोपहर में मालगाड़ी के सामने कूदकर एक महिला ने जान दे दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ज्ञानपुर भेजा।
बताया जाता है कि अमवा, भवानीपुर स्थित पटेल बस्ती की 28 वर्षीया नगीना देवी उर्फ सुगिया पत्नी शिवकुमार पटेल पिछले एक माह से अपने मायके (अमवा, भवानीपुर) में रह रही थी। और अपनी बीमारी की वजह से मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त चल रही थी।
Read Also: पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे कार
Read Also: E-mail ID बदल एक लाख उड़ाया, साइबर सेल ने एक घंटे में वापस करवाए 81 हजार
दीपावली के दिन सोमवार को प्रातः 10 बजे नगीना देवी अपने मायके अमवा, भवानीपुर से निकली थी। लगभग ढाई घंटे के बाद उसका क्षत-विक्षत शव बरदहा के समीप रेलवे ट्रैक के समीप पड़ा मिला। परिजनों को कहना है कि उक्त युवती की तबियत ठीक नहीं चल रही थी।
दस दिन पहले कुएं में कूदी थी नगीना: अब से दस रोज पहले वह भवानीपुर में ही एक कुएं में कूद गई थी। ग्रामीणों व परिजनों ने उसे किसी तरह कुएं से बाहर निकाला था। वहीं सोमवार को उक्त महिला की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक नगीना देवी के दो बच्चे हैं। उसकी ससुराल वाराणसी के गंगापुर में है। उपनिरीक्षक रामआसरे यादव व कांस्टेबल इंदल कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल दीपावली के दिन हुई इस घटना से मृतका के मायके में मातम पसरा हुआ है।