पूर्वांचल

नगर पंचायत घोसिया में बढ़ी चुनावी सरगर्मी, नुमान अहमद ने निकाला जुलूस

भदोही (विष्णु दुबे). नगर निकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायतों में हलचल बढ़ने लगी है। शासन की तरफ से आरक्षण सूची जारी किए जाने के बाद दावेदारों ने अपने-अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। अपनी-अपनी सीट पर लोगों ने प्रचार भी शुरू कर दिया है। नगर पंचायतों के वार्डों में दावेदारों के आवागमन से गलियां और चौराहे गुलजार रहने लगे हैं।

नगर पंचायत घोसिया (Nagar Panchayat Ghosia) का भी हाल कुछ ऐसा ही है। घोसिया में न‌िकाय चुनाव को लेकर वार्डवार सभासदों, न‌िकाय अध्यक्षों की आरक्षण व्यवस्था लागू होते ही चुनाव की सरगर्मी बढ़ने लगी है। नगर पंचायत घोस‌िया चेयरमैन रजिया नुमान ने भी (छठवीं बार) तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नुमान अहमद (Numan Ahmed) के नेतृत्व में पूरे नगर में जुलूस निकाला गया और नगर पंचायत के विकास में अब तक करवाए गए कार्यों का लेखाजोखा मतदाताओं के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

यह भी पढ़ेंः पीएमएनएएम मेले में 18 अभ्यर्थियों का चयन, 172 ने दर्ज कराई उपस्थिति

यह भी पढ़ेंः कंबल मिलते ही खिले चेहरे, दिल से निकला आशीष

यह भी पढ़ेंः कातिलाना हमला और दुष्कर्म के प्रकरण में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

चेयरमैन पद की प्रबल दावेदार रज‌िया नुमान के प्रत‌िन‌िध‌ि नुमान अहमद ने कहा, पांचवी बार की दावेदारी में ही नगर पंचायत घोस‌िया को आदर्श नगर की श्रेणी में पहुंचा द‌िया गया है। इस बार सफलता म‌िलने पर 13 वार्डों का व‌िकास आदर्श व‌िकास योजना में शाम‌िल कर किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने अधूरे पड़े व‌िकास कार्यों और गंदगी, पेयजल समस्या के सवाल पर आश्वस्त क‌िया है क‌ि वार्डवास‌ियों का व‌िश्वास ही उनके ल‌िए सबकुछ है। कार्यकाल के शुरुआती दौर से लेकर समापन तक उतार-चढ़ाव भी देखने को ‌म‌िले, ज‌िससे वह घबराते नहीं हैं। मुख्य उद्देश्य यह होगा क‌ि हर वार्डों को संतृप्त कर खेल मैदान, बाल‌िका श‌िक्षा को मजबूत बनाने में कन्या स्कूल, पेयजल के ल‌िए 100 सबमर्शिबल पंप की स्थापना करना है। नुमान अहमद के साथ तमाम समर्थक भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button