सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर बीएसए ने बीईओ सुमन केसरवानी को किया सम्मानित
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). निपुण भारत मिशन समेत विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक कार्यों में बेहतरीन रिजल्ट देने पर बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी को सम्मानित किया गया है। बुधवार को बीएसए भूपेंद्रनारायण सिंह ने अपने दफ्तर में बीईओ सुमन केसरवानी को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों की सराहना की और जनपद के अन्य बीईओ को इससे सीख लेने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ेंः पांच दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के समापन पर एसपी ने आरएएफ को किया सम्मानित
यह भी पढ़ेंः जांच के लिए लैब भेजा गया पांच स्कूलों का मिड डे मील, खाद्य विभाग का औचक निरीक्षण
बीएसए ने कहा, खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावां द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक स्तरीय लक्षित नामांकन, डीवीटी, शारदा योजना, कायाकल्प, संतृप्तीकरण, गुणवत्तापूर्ण समावेशी शिक्षा एवं मिड डे मील की गुणवत्ता और उपलब्धता बनाए रखने में अतुलनीय प्रयास किया गया। अकादमिक एवं प्रशासनिक कार्यों की सराहना करते हुए बीएसए ने कहा भविष्य में आशा की जाती है कि निपुण भारत मिशन एवं मिशन फाइव स्टार के लक्ष्यों को प्राप्त करने में विकास खंड सुरियावां जनपद में अग्रणी रहेगा। इस मौके पर दफ्तर का समस्त स्टाफ और शिक्षक भी मौजूद रहे।