पूर्वांचल

राज्यस्तरीय क्रिकेटः संतकबीर नगर ने मिर्जापुर और मऊ ने सुल्तानपुर को हराया

भदोही (राजकुमार सरोज). आजाद स्पोर्ट्स स्टेडियम मेढ़ी में खेले जा रहे राज्य स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ में सोमवार को सुपर लीग मुकाबले में संतकबीरनगर की टीम ने मिर्जापुर को और मऊ की टीम ने सुल्तानपुर को हराकर आगे का रास्ता साफ किया। तेजधर ब्रह्मबाबा खेल समिति द्वारा आयोजित महर्षि आजाद राज्य स्तरीय क्रिकेट महाकुंभ के दूसरे दिन दो लीग मैच खेले गए।

पहले मुकाबले में संतकबीर नगर के कैप्टन में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए संत कबीर नगर की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों के मैच में 8 विकेट खोकर 177 बनाए, जिनमें बल्लेबाज अमरजीत राय ने सात चौके व एक छक्के की मदद से 48 रन का योगदान दिया। जबकि हर्ष गिरि ने दो चौके व तीन छक्कों की मदद से 42 रन, आयुष राय ने 19 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। मिर्जापुर की टीम से सुमित पाठक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। आनंद यादव करण को एक-एक सफलता मिली। जबकि तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।

यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस, एक दिन में गिरा पांच डिग्री पारा

यह भी पढ़ेंः  रेंजर प्रशिक्षण के पहले दिन टोली निर्माण और स्काउटिंग का प्रशिक्षण

यह भी पढ़ेंः बोलेरो की आमने-सामने भिड़ंत में चार जख्मी, अस्पताल जा रहे थे बोलेरो सवार

178 रनों का लक्ष्य लेकर खेलने उतरी मिर्जापुर टीम 19वें ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें सर्वाधिक शुभम यादव ने 31 रन बनाए। संजय यादव और सचिन शुक्ला ने 19-19 रनों का योगदान दिया। संतकबीर नगर से अमरजीत राय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 13 रन खर्च कर चार विकेट लिए। गौरव कुमार को दो विकेट, सम्राट, सुमितव  रंजीत को एक-एक सफलता मिली। संतकबीरनगर की टीम ने मिर्जापुर को 49 रनों से पराजित किया। प्रतियोगिता के दूसरे मैच में मऊनाथ भंजन की टीम ने एकतरफा मुकाबले में सुल्तानपुर की टीम को 90 रनों से पराजित किया।

आज के मुख्य अतिथि रहे पूर्व चेयरमैन सुरियावां नंदलाल गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर समिति के सदस्य अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव अमर बहादुर सिंह, बबलू आला, विनय दुबे, जेपी सिंह, विजय शंकर राय, राजकुमार सरोज मौजूद रहे। राज्यस्तरीय क्रिकेट में कल का मुकाबला कौशांबी व कैमूर (बिहार) की टीम के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button