बालिका शिक्षाः नई बाजार में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किया जागरुक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). विकास खंड सुरियावां की बीईओ सुमन केसरवानी के नेतृत्व में सोमवार को नई बाजार में बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया। इस नाटक के जरिए लोगों को बालिका-बालिका शिक्षा में भेद नहीं करने की अपील की गई, साथ ही बालिकाओं को शिक्षित बनाने के फायदे भी गिनाए गए।
यह भी पढ़ेंः जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाषचंद्र बोस, कांग्रेसियों ने किया नमन
यह भी पढ़ेंः सड़क सुरक्षाः मानव श्रृंखला बनाकर निकली जागरुकता रैली
यह भी पढ़ेंः सेननगर तिराहा से धरे गए दो शातिर चोर, लोहे के गेट बरामद
जेंडर इक्विटी को लेकर महानिदेशक (स्कूल शिक्षा लखनऊ) के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर निपुण भारत मिशन, जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में भदोही जनपद में 16 जनवरी से 31 जनवरी तक पीएन यादव एंड पार्टी द्वारा जागरुकता कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है।
नई बाजार में सोमवार को प्रस्तुत नाटक के जरिए निपुण भारत मिशन के तहत सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए लोगों को बालिका शिक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरुक किया गया। नुक्कड़ नाटक के उपरांत क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित शिक्षक, शिक्षिका एवं एआरपी द्वारा नेतृत्व प्रदान किया गया। इस अवसर पर एआरपी स्वतंत्र कुमार मौर्य, अभय प्रताप सिंह, अनिल कुमार तिवारी, विजय कुमार गुप्ता, नोडल शिक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहे।