औराई पहुंचे नागेंद्र प्रताप सिंह, कहा- शांति और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा
भदोही (विष्णु दुबे). पीआरओ की जिम्मेदारी संभाल रहे नागेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को औराई के प्रभारी निरीक्षक का पदभार संभाल लिया। अभी तक औराई में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात रहे गगनराज सिंह को पीआरओ (एसपी) के पद पर तैनाती दी गई है।
कार्यभार संभालने के बाद नागेंद्र प्रताप सिंह ने मातहतों के साथ बैठक की और होली व बारावफात के संबंध में की गई तैयारियों व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, क्षेत्र के अमन-चैन और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान सख्त किया जाएगा।
कानून व्यवस्था के साथ किसी को भी खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा। जनता के बीच शांति व्यवस्था बनी रहे, यह हमारी प्राथमिकता में शामिल है।
यह भी पढ़ेंः खान अधिकारी को मिली धमकी, ‘घर से उठवाकर तुम्हारी हत्या करवा दूंगा’
यह भी पढ़ेंः प्रोजेक्ट अमृतः गंगा तीरे निरंकारी स्वयंसेवकों ने चलाया सफाई अभियान