पूर्वांचल

भदोही में शुरू हुआ नामांकनः पांच प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 812 पर्चे बिके

सातों नगर निकायों में दूसरे दिन चेयरमैन पद के 70, सदस्य पद के 259 प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा, पहले दिन बिके थे 553 नामांकन पत्र

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन से कुल पांच प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। इसमें चेयरमैन पद के लिए एक और सभासद पद के चार प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा आज दूसरे दिन अध्यक्ष पद के 70 और सभासद (सदस्य) पद के 259 पर्चे बिके। जबकि प्रथम दिन अर्थात सोमवार को कुल 553 पर्चे बिके थे।

भदोही तहसील में नगर पालिका भदोही के अध्यक्ष पद के लिए 25, सुरियावां के लिए 11, नई बाजार के लिए 10 एवं सदस्य पद के लिए नगर पालिका भदोही में सभी वार्ड के लिए 105, सुरियावां में 27 व नई बाजार के लिए 21 नामांकन पत्र दावेदारों द्वारा खरीदे गए।

इसी तरह तहसील ज्ञानपुर में नपा गोपीगंज के अध्यक्ष पद के लिए एक, सदस्य पद के 16 पत्र बिके। इसी तरह नपं ज्ञानपुर में अध्यक्ष के 10, सदस्य के 33 नामांकन पत्र बिके, जबकि अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी ने यहां से नामांकन भी किया।

दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए फिर खुला पोर्टल, अनुसूचित जाति व जनजाति को मिलेगा मौका
 मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनाः निशुल्क कोचिंग के लिए 15 मई तक करें आवेदन
 शिक्षक संकुल की बैठक में निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर मंथन
 चेयरमैन पद के सभी दावेदारों का पर्चा वैध, सभासद के तीन प्रत्याशियों का पर्चा खारिज

तहसील औराई परिसर में नगर पंचायत खमरिया के अध्यक्ष के 12 एवं सदस्य पद के 45, नगर पंचायत घोसिया में अध्यक्ष के लिए एक, सदस्य के लिए 12 नामांकन पत्र बिके। इसके साथ ही दो महिला व एक पुरूष प्रत्याशियों ने सभासद पद के लिए नामांकन दाखिल किया। तीनों तहसील में नामांकन स्थल से सातों नगरीय निकाय के अध्यक्ष के 70 व सदस्य के 259 सहित कुल 329 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि निर्देशन पत्रों का क्रय, निर्वाचन संबंधी अन्य कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बताया कि नामांकन और नामांकन पत्रों की बिक्री 24 अप्रैल तक की जाएगी। दूसरी तरफ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच, 27 अप्रैल को नाम वापसी के बाद 28 को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button