पूर्वांचल

सत्य का आचरण करने से सदैव आनंदित रहता है जीवनः मारुतिनंदन महराज

भदोही (संजय मिश्र). विकास खंड डीघ के तुलसीकला गांव में रमाशंकर पांडेय (व्यासजी) के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक ने कृष्ण के जन्म के प्रसंग का मार्मिक वर्णन किया। व्यासपीठ से बोलते हुए मारुतिनंदन महाराज ने कृष्ण जन्म पर नंद बाबा की खुशी का वृतांत सुनाया। कहा कि जब प्रभु ने जन्म लिया तो वासुदेव कंस के कारागार से उनको लेकर नंद बाबा के यहां छोड़ आए और वहां से जन्मी योगमाया को ले आए।

नंद बाबा के घर में कन्हैया के जन्म की खबर सुनकर पूरा गोकुल खुशी से झूम उठा। महाराज ने कहा कि सत्य एवं संयम का आचरण जीवन में उतारने से जीवन आनंदमय हो जाता है। मारुति नंदन महाराज ने कथा श्रवण करने पधारे भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद भदोही पंडित गोरखनाथ को मंच पर सम्मानित किया और अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह किया।

 नगर निगम चुनाव के लिए सपा ने झोंकी ताकत, 45 सदस्यीय संचालित समिति घोषित
भावी शिक्षकों के लिए यह बदलाव का वक्तः प्रो. एमपी सिंह
 बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण देने वाला डा. अखलाक अहमद निलंबित
 साधना और सोनम ने भदोही में किया टॉप, हाईस्कूल की टॉप टेन सूची में 31 बच्चों ने बनाई जगह

पूर्व सांसद ने आमजन से कहा कि भागवत कथा श्रवण से दैहिक, दैविक एवं भौतिक ताप नष्ट हो जाता है। जैसे द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लेकर दुष्टों का संहार किया, उसी तरह योगी आदित्यनाथ के शासन में अधर्मियों का नाश हो रहा है। कथा श्रवण करने वालों में प्रमुख रूप से पप्पू पांडेय, रिपु, रमाकांत व्यास, जीतेंद्र पांडेय, बबलेश, गणेश, जुगेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button