पूर्वांचल

भदोही के कालीन कारीगरों ने बढ़ाया भदोही का गौरवः सांसद रमेशचंद्र बिंद

जनपद के स्थापना दिवस पर हमार भदोही द्वारा आयोजित किया गया संगोष्ठी 

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कालीननगरी भदोही का स्थापना दिवस शुक्रवार को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। भदोही के स्टेशन रोड पर स्थित एक व्यावसायिक प्रतिष्ठान में शुक्रवार की देर शाम संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से जुटे जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, अधिकारियों, कालीन निर्यातकों व शिक्षाविदों ने अपने विचार रखे।

सामाजिक संस्था ‘हमार भदोही’ के बैनर तले आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सांसद डा. रमेशचंद्र बिंद, विधायक जाहिद बेग, विधायक दीनानाथ भाष्कर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी व वरिष्ठ कालीन निर्यातक यादवेंद्र राय काका सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सांसद Rameshchandra Bindने कहा कि देश के नये संसद भवन सेंट्रल विस्टा में भदोही की कालीन बिछले से यहां का गौरव बढ़ा। यहां के कालीन बुनकरों का कौशल अब देशभर के लोग देखेंगे। भदोही के कालीन उद्योग और उत्पाद की ब्रांडिंग होगी।

 छापे की खबर सुन शटर गिराकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक, पांच दवाओं का लिया नमूना
Foundation day of Bhadohi: काशी की तरह खिलखिलाएगी कालीननगरीः गौरांग राठी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भदोही की बनी कालीनों की तारीफ की है। सांसद Rameshchandra Bindने कहा, भदोही की कालीन पूरी दुनिया में जानी जाती है। यहां के निर्यातकों की समस्या को हल करने के लिए केंद्र सरकार हर तरह से तैयार है। भदोही की कई सड़कें और पुल बनवाए जा रहे हैं, जिससे यहां की अवस्थापना सुविधाएं बेहतर हो जाएंगी। भदोही विधायक जाहिद बेग ने कहा कि राजनैतिक बाध्यता से ऊपर उठकर जनता के विकास विनय कपूर उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद् के उपाध्यक्ष ने कहा की कालीन उद्योग पर केंद्र सरकार को ध्यान देना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा, केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। दीनानाथ भाष्कर ने कहा की जिले के हर गांव में विकास कार्य हो रहा है। भदोही-मिर्जापुर सड़क फोर लेन हो रही है। वाराणसी से भदोही राष्ट्रीय राजमार्ग हो गया। हर गांव में खेल के लिए युवक मंगल दल को सक्रिय किया जा रहा है।

कार्यक्रम को निर्यात संवर्धन परिषद् के उपाध्यक्ष विनय कपूर, एकमा के पूर्व अध्यक्ष रवि पटोदिया, एसबीआई की क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ऋचा यादव, चेयरमैन जितेंद्र गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, विनय चौरसिया ने भी संबोधित किया।

 पूर्व विधायक की अगुवाई में कांग्रेसियों ने दिया धरना, एसडीएम को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन
लाठी-डंडा, बल्लम लेकर जुटे दबंगों ने गिराई बाउंड्री, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

स्थापना दिवस पर इन्हे मिला सम्मानः हमार भदोही के द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में भदोही जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले लोगों को सम्मानितभी किया गया। इसमें प्रमुख रूप से रुस्तम खान, राजमणि पांडेय, सुधीर रॉय, वैभव पांडेय, साजिया, जीशान, अतुल श्रीवास्तव, आतिफ अंसारी, साधना यादव शामिल हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, पुनीत मेहरा, इम्तियाज अहमद, विनय कपूर, डा. एके गुप्ता, हाजी महमूद आलम अंसारी, जीतेंद्र गुप्ता, विनय चौरसिया, डा. घनश्याम दास गुप्ता, लालता प्रसाद सोनकर, श्याम नारायण यादव, संदेश योगी, एके ठुकराल, डा. शैलेष पाठक, संतोष जायसवाल व संजय श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन कालीन निर्यातक पीयूष बरनवाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button