25 अगस्त से बांटा जाएगा निशुल्क खाद्य तेल, चना और नमक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन के साथ-साथ खाद्य तेल, चना और नमक का भी वितरण किया जाएग। अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूँ व 21 किग्रा चावल (कुल 35 किलो) प्रतिकार्ड और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रत्येक यूनिट पर दो किलो गेहूं, तीन किलो चावल का वितरण किया जाना है।
अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह अगस्त, 2022 में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न और माह जून, 2022 के सापेक्ष नमक, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल व साबुत चने का निशुल्क वितरण 25 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा दस्ते का हिस्सा बनेगा देशी प्रजाति का मुधोल हाउंड कुत्ता
यह भी पढ़ेंः ऊंज पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 हजार का इनामिया गैंगस्टर