विकास खंड डीघ के ब्लाक सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक
भदोही (संजय सिंह). विकास खंड डीघ के ब्लाक सभागार में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुई बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संभावित कार्यों पर चर्चा की गई।
विधायक विपुल दुबे ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। सबका साथ, सब पर विश्वास के साथ पूरे जनपद में हर परिवार को उनकी पात्रता वाली योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारों में ब्लॉक से लेकर जिले तक कागज पर काम होता था।
विधायक विपुल दुबे ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों को हर ग्रामसभा से खेल मैदान के लिए प्रस्ताव देने के लिए कहा। कहा, इससे प्रत्येक ग्रामसभा के पास अपना खेल का मैदान होगा, साथ ही अपने गांव में वृक्षारोपण कराएं।
ग्रामसभाओं में लगेगी 20-20 स्ट्रीट लाइट
डीघ ब्लॉक प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों की जानकारी क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि को दी। उन्होंने हर ग्राम सभा में 20-20 स्ट्रीट लाइट लगवाने की घोषणा की, साथ ही बरसात में पानी निकासी के लिए नाली की समस्या के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव मांगा गया।
एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह ने सभी जनप्रतिनिधि के प्रति आभार, धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी दिलीप कुमार, एडीओ (पंचायत) प्रदीप सुमन, ग्राम विकास अधिकारी संजय सिंह चौहान, विनय कुमार, महेंद्र सिंह, राजन आदि मौजूद रहे।