पूर्वांचल

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 180 देशों में योग को मिला वैश्विक मंचः रमेशचंद्र बिंद

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भदोही जनपद के हर ग्राम पंचायत में दिखी योग की स्वीकार्यता

जिला मुख्यालय पर जीआईसी में हुआ आयोजन, गांव में अमृत सरोवरों पर किया अभ्यास

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) के मौके पर जनपद की सभी ग्राम पंचायतों के अमृत सरोवरों, पंचायत भवन, नगर निकायों और शिक्षालयों में योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया। पूरा जनपद योगमय नजर आया। घरों मेंभी लोग योग अभ्यास करते नजर आए। जिला मुख्यालय पर वीएनजीआईसी के मैदान पर सांसद डा. रमेशचंद्र बिंद, एमएलए दीनानाथ भाष्कर, जिलाधिकारी गौरांग राठी, सीडीओ यशवंत कुमार सिंह, एडीएम वीरेंद्र मौर्य, एएसपी राजेश भारती द्वारा द्वीप जलाकर योगाभ्यास कार्यक्रम का आगाज किया गया।

पतंजलि योग पीठ (पूर्वी यूपी) के प्रभारी संदेश योगी, जिला प्रभारी धीरज सिंह व प्रशिक्षक टीम द्वारा योग दिवस प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए लोगों को विभिन्न योगासन व योग मुद्राओं का सामूहिक योगाभ्यास कराया गया। सांसद ने योग की महत्ता व प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) के संदेशों का उद्धरण देते हुए कहा कि ‘‘योग मन एवं शरीर, विचार एवं कर्म, संयम एवं उपलब्धि की एकात्मता का और मानव एवं प्रकृति के बीच का सामंजस का प्रतीक है। यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का समग्र दृष्टिकोण है’’।

योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य धरोहरः राजेश कुमार
बूंद-बूंद पानी को तरस रहे शंकरगढ़वासियों ने शुरू किया धरना-प्रदर्शन

विधायक दीनानाथ भाष्कर ने योग के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में जन्मी योग विधा आज विश्व के 180 देशों को अवलोकित कर ही है। योग के साथ ही आज भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर लोग अंगीकार, आत्मसात कर रहे है। उन्होंने कहा कि योग के माध्यम से न केवल शारीरिक अंगों बल्कि मन, मस्तिष्क व आत्मा का संतुलन होता है। यही कारण है कि योग से शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पायी जा सकती है।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुपालन में पूरे जनपद में ‘हर घर-आंगन योग’ का योगाभ्यास किया गया। कहा कि योग को लोग अपनी दिनचर्या में शामिल करें। योगाभ्यास से प्राप्त मानसिक, सुकून व ऊर्जा से व्यक्ति अपने जीवन की चुनौतियों का सामना सक्षम तरीके से कर सकते है। आज लगभग 180 देशों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग आज एक ग्लोबल भावना व जन आंदोलन बन चुका है, जिसके माध्यम से एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को साकार किया जा रहा है। जिलाधिकारी गौरांग राठी की वयोवृद्ध मां राजकुमारी राठी भी योग कार्यक्रम का हिस्सा रहीं।

पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सारी दुनिया योगमयः गोरखनाथ पांडेय
रामप्रताप उर्फ चुन्नू सिंह का राज परिवार से दूर-दूर तक कोई नाता नहीः राजा महेंद्र प्रताप सिंह

इसी क्रम में जनपद के सभी विद्यालयों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेमराधनाथ धाम में आयोजित रामायण मेला (लवकुश मेला) में श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर सामूहिक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में गंगा विचार मंच, गंगा टास्कफोर्स, गंगा मित्र एवं गंगा प्रहरी द्वारा गंगा एवं योग पर वैचारिक संगोष्ठी की गई, साथ ही पौधरोपण किया गया।

प्राचार्य केएनपीजी प्रो. पीएन डोंगरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों व प्रोफेसर्स ने सामूहिक योगाभ्यास कर लोगों को स्वास्थ्य व मानसिक चेतना के प्रति योग की महत्वा पर बल दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में योग दिवस पर अध्यापकों व छात्र/छात्राओं ने सामूहिक योगाभ्यास करते हुए योग के प्रति जागरूक किया गया। आज बेसिक स्कूलो में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाने के लिए बच्चों को मिठाई, खीर, हलवा, फल आदि का वितरण किया गया। इसी क्रम में भारतीय शिशु मंदिर, डा. राम खेलावन पांडेय इंटर कालेज, प्रेम बहादुर सिंह भदोही पब्लिक स्कूल व प्रतिमा नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर सहित जनपद के विभिन्न संस्थाओं में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इन कार्यक्रमों में सीएमओ डा. संतोष कुमार चक, डीडीओ ज्ञानप्रकाश, बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, डीपीआरओ राकेश यादव, उपायुक्त मनरेगा राजाराम, एसडीएम ज्ञानपुर आकाश कुमार, डीआईओ डा. पंकज कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष सुनील मिश्र, सांसद प्रतिनिधि विजय बिंद, पंतजलि योग पीठ टीम के प्रशिक्षक संदेश योगी, धीरज सिंह, ऋषभ, प्रियंका पांडेय, योगिता हेमकर, रमाशंकर मिश्र, जीतेंद्र जायसवाल, रोशनी, श्रेया, अवधेश, राजमति शुक्ल भी शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button