पूर्वांचल

सेमराध नाथ धाम से निकली शिव की पालकी, भक्तों ने उतारी आरती

बोल बम के जयकारे से गूंजा सेमराधनाथ, गोपीगंज, जंगीगंज और कोइरौना

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सावन माह के प्रथम मंगलवार को महादेव की पालकी निकाली गई। जिले के प्रसिद्ध सेमराध नाथ धाम में पूरे विधि-विधान सेपूजन के उपरांत भगवानशिव की पालकी यात्रा निकली, जो गोपीगंज, जंगीगंज और कोइरौना बाजार होते हुए गुजरी। इस दौरान बोलबम के जयकारे संग भक्तों ने महादेव की पूजा की और आरती उतारी। प्रमुख पुजारी राम प्रसाद पांडेय, सूर्यकांत पांडेय की अगुवाई में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, डीघ प्रभारी मनोज कुमार मिश्र ने पालकी को कांधा दिया।

भक्तगण ढोल-नगाड़े, डीजे की धुन पर नंगे पैर जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ा रहे थे। सेमराध नाथ धाम से प्रारंभ होकर शिव पालकी जगदीशपुर बदरी होते हुए कवलापुर, गोपीगंज, जंगीगंज, कोइरौना होते हुए सेमराघ धाम में वापस पहुंची। जगह-जगह भक्तगण दर्शन करने के लिए सड़कों पर खड़े रहे और भगवान को पुष्प अर्पित कर आरती उतारी। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मनोज मिश्र, ग्राम प्रधान प्रिया, आलोक सिंह को अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

भीषण हादसे में दंपती समेत छह लोगों की मौत, गलत लेन पर दौड़ रही थी बस
राम मंदिरः जनवरी में विराजेंगे रामलला, 1000 साल तक नहीं पड़ेगी रिपेयरिंग की जरूरत

अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा, भगवान शिव की पालकी यात्रा में मुझे शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने हर वर्ष भगवान की पालकी यात्रा सावन मास में निकालने की अपील की। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामबली सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रिया आलोक सिंह, साहबलाल पांडेय, अमलदार सिंह, कलेक्टर,  कल्लन, अभयराज सिंह, संजय पांडेय, अनिल गिरि, देवेश पांडेय, धनंजय सिंह, सोमेश्वर तिवारी आदि मौजूद रहे।  सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसओ प्रदीप कुमार, एसआई अरविंद सिंह मयपुलिस फोर्स मौजूद रहे।

 पुनर्प्राप्त जन्मदिन पर सिलाई मशीन और हैंडकार्ड बांटेंगे मंत्री नंद गोपाल गुप्ता
खुली पोलः प्रसव के लिए मिर्जापुर भेजी जा रहीं महिलाएं, अधीक्षक समेत तीन डाक्टर रहे गायब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button