1355 आशाओं की टीम घर-घर देगी दस्तक, 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
भदोही. संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत 31 जुलाई तक चलाए जा रहे अभियान के लिए 1355 आशाओं की टीम बनाई गई है, जो घर-घर दस्तक दे रही है। इस दौरान लोगों को जागरुक करते हुए डेंगू, मलेरिया वाले क्षेत्रों का चयन कर वहां प्रभावी कदम उठाया जाएगा।
जिला स्वास्थ्य विभाग की सूचना के अनुसार दस्तक कार्यक्रम 17 जुलाई से चलाया जा रहा है और 31 जुलाई तक अनवरत चलेगा। 1355 आशाओं की टीम में सहयोग के रूप में उस गांव की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी जोड़ा गया है। इस टीम के द्वारा मच्छरों के प्रजनन स्थल का सर्विलांस किया जाएगा, जहां-जहां मच्छर प्रजनन स्थल हैं, उसके बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा और प्रजनन स्थलों का विनष्टीकरण भी किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त टीम द्वारा बुखार, क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया और कुपोषित बच्चों की खोज की जाएगी और ऐसे लोगों को ई-कवच पर इसी टीम के द्वारा अपडेट किया जाएगा, ताकि सभी का समुचित उपचार किया जा सकेगा। ऐसे रोगियों की पहचान होने के बाद विभाग के अधिकारी रोगियों के सापेक्ष निरोधात्मक एवं उपचारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराएंगे।
जीवन लंबा हो या छोटा, गौरवपूर्ण जरूर होना चाहिएः अखिलेश मिश्र |
पेट्रोल पंप और पावर स्टेशन पर फायर विभाग ने किया मॉक ड्रिल |