पश्चिमांचल

बैंकर्स जीतें ग्राहकों का भरोसाः कुलाधिपति

प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सीनियर मैनेजर मैडम वंदना भाटिया की फेयरवेल पार्टी

मुरादाबाद (the live ink desk). प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की सीनियर मैनेजर मैडम वंदना भाटिया की 32 सालों की अनवरत सेवा को भरोसे का प्रतीक बताते हुए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सुरेश जैन ने कहा, मैडम भाटिया की बैंकिंग सेवाएं अनुकरणीय हैं। वक्त की दरकार है, बैंकर्स को अपने ग्राहकों का विश्वास जीतना होगा। बैंकिंग सेक्टर को दुनिया की आर्थिक रीढ़ बताते हुए बोले, बड़े घोटालों के फेर में बैंकों के प्रति ग्राहकों का डर घर कर गया है। यह भय केवल बैंकों की उम्दा जनसेवा के जरिए ही समाप्त हो सकता है। टीएमयू के कुलाधिपति जैन ने बतौर मुख्य अतिथि मैडम भाटिया की फेयरवेल पार्टी में ये उद्गार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ेंः विष्णु की निशानदेही पर एके47 राइफल और 375 गोलियां बरामद

टीएमयू के जीवीसी मनीष जैन, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, शिक्षा एव कानूनविद डा. हरबंश दीक्षित, समाजसेवी एवं शिक्षविद डा. विशेष गुप्ता, टीएमयू के रजिस्ट्रार डा. आदित्य शर्मा, स्टुडेंटस वेलफेयर के डीन प्रो. एमपी सिंह, एसोसिएट डीन प्रो. मंजुला जैन, एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी, कारोबारी आकाश जैन, प्रो. श्याम सुंदर भाटिया के संग-संग दीगर परिजनों और मित्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

इससे पूर्व क्षेत्रीय कार्यालय, मुरादाबाद में वंदना भाटिया को औपचारिक विदाई दी गई। वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक जीएस रावत ने स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और बुके देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व बैंक की ओर से एक दर्जन से अधिक पुष्पगुच्छ दिए गए।

यह भी पढ़ेंः रोज स्कूल आएं बच्चे और मन लगाकर पढ़ाई करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button