हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 150वीं वर्षगांठ पर दो दिन लगेगा महिला स्वास्थ्य शिविर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय महिला स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 29 और 30 मई को लगनेवाले इस शिविर में केवल महिला अधिवक्ताओं को चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए संयुक्त प्रेस सचिव अमरेंदु सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय, इलाहाबाद की वरिष्ठ अधिवक्ता स्व. रामो देवी गुप्ता की स्मृति में 29 और 30 मई को सुबह दस बजे से दूसरे पहर तीन बजे तक ई-फाइलिंग के सामने स्थित लेडीज चैंबर में उक्त शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
बच्चों के विवाद में खोया था आपा, हत्यारोपी मां-बेटे पहुंचे जेल |
कोटेदार बेचेंगे मिठाई, दूध, ब्रेड जैसे रोज की जरूरत वाले 39 उत्पाद |
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन 29 मई (सोमवार) को सुबह पौने दस बजे न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल करेंगी। इस मौके पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महासचिव नितिन शर्मा एवं चिकित्सा शिविर के संयोजक अजय कुमार मिश्र समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। चिकित्सा शिविर में 29 मई को डा. रूबी गुप्ता, डा. मोनिका यादव, डा. अनुभा श्रीवास्तव और डा. ईशा गुप्ता चिकित्सकीय परामर्श देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। जबकि दूसरे दिन मंगलवार को डा. आकृति आर्य, डा. अंजली सिंह, डा. अर्चना ओझा और डा. समृद्धि झा महिला अधिवक्ताओं के सेहत की जांच करेंगी।
अवैध खनन और परिवहन पर सीधे तौर पर थानेदार होंगे जिम्मेदार |
कर-करेत्तर की समीक्षाः एक अधिकारी का वेतन रोका, तीन से स्पष्टीकरण तलब |