पत्नी की मौत का गमः बेटियों की हत्या कर फांसी के फंद पर झूल गया शिक्षक
फर्रुखाबाद (the live ink desk). जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। पत्नी की मौत से दुखी शिक्षक ने अपना पूरा परिवार खत्म कर दिया। बताया जाता है कि पत्नी की मौत से तनाव में आए युवक ने अपनी दो बेटियों की गला कसकर हत्या कर दी और इसके बाद स्वयं भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस मामले की जानकारी आज सुबह उस समय हुई, जब बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए मृतक के दरवाजे पर पहुंचे।
यह सनसनीखेज प्रकरण मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के बहादुरगंज मोहल्ले का है। जानकारी के मुताबिक यहां के निवासी सुनील जाटव पेशे से एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे। इसके अलावा वह कोचिंग भी पढ़ाते थे। बचपन में ही सुनील की मां का देहांत हो गया था। इसके बाद उनके पिता दूसरी शादी कर ली तो सुनील जाटव अपने मामा के घर बहादुरगंज में आकर रहने लगा। बताया जाता है कि सुनील जाटव की पत्नी प्रीति की दो माह पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद से सुनील काफी गुमशुम रहने लगा था और पत्नी की मौत और एकाकी जीवन का तनाव उस पर हावी हो गया था।
यह भी पढ़ेंः संगमनगरी में गंगा-यमुना लाल निशान के पार, याद आ रहा 2013 का मंजर
इसके अलावा दो बेटियों सृष्टि (12) और शगुन (8) के देखभाल की जिम्मेदारी भी उसी के ऊपर आ गई थी। वह एक निजी विद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ कोचिंग भी पढ़ाता था। आज सुबह जब कुछ बच्चे कोचिंग पढ़ने के लिए उसके कमरे पर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो बच्चों ने सुनील के भाई शिवम और मामा को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद परिजन मौके पर जमा हो गए और अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, जब लोग अंदर दाखिल हुए तो भीतर का नजारा देख सभी की रूह कांप गई। सृष्टि और शगुन का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि सुनील का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।
यह भी पढ़ेंः Bhadohi: आधा दर्जन वारंटी, एक वांछित गिरफ्तार
सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे की छानबीन की। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सुनील ने अपना दर्द लिखा है। सुनील ने यह भी लिखा है कि उसके और उसकी बेटियों के शव का पोस्टमार्टम न करवाया जाए। अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट को पढ़कर हर किसी की आंखें नम हो गईं। सुनील ने जाने-जाने में हुई गलतियों के लिए सभी से माफी भी मांगी है।