अपराध समाचार
शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा अभियुक्त
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने धारा 411, 413, 414 व 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम (Sections 411, 413, 414 and 11(d) Prevention of Cruelty to Animals Act) व 8/20 स्वापक औषधि व मानव प्रभावी पदार्थ अधिनियम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उक्त मामले के वांछित अभियुक्त आशिक अली पुत्र मोहम्मद इसहाक (निवासी ग्राम लखनपुर, धूमनगंज) को गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर अमरेंद्र सिंह ने यह गिरफ्तारी शिवराजपुर चौराहे के पास से की है।
यह भी पढ़ेंः मछली मारने गए मछुआरे की गंगा में डूबकर मौत