Gorakhpur की लेडी डॉन किशुन उर्फ पंडिताइन की 13.52 करोड़ की प्रापर्टी कुर्क
गोरखपुर (the live ink desk). जिलाधिकारी गोरखपुर (District Magistrate Gorakhpur) के आदेश पर आज गैंगस्टर एक्ट (gangster act) की अभियुक्त किशुन उर्फ पंडिताइन (Kishun Panditaine) की 13.52 करोड़ रुपये की प्रापर्टी को कुर्क कर लिया गया। यह कार्रवाई शाहपुर थाना पुलिस के द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशन में की गई।
एसपी सिटी केके विश्नोई के मुताबिक लेडी डॉन पंडिताइन ने अपनी बेटियों मधु व सुनीता के पति राजू गुप्ता व संजय गुप्ता के नाम से भेड़ियाघाट (शाहपुर) में तीन मंजिला मकान बनवा रखा था। यह करीब 13.52 करोड़ रुपये की संपत्ति है। यह संपत्ति अवैध तरीके से कमाए गए धन से अर्जित की गई थी। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर आज उक्त प्रापर्टी को डुगडुगी पिटवाकर कुर्क कर लिया गया।
Read Also: Mukhtar Ansari: तीन महीने में कुर्क हुई 63 करोड़ की प्रापर्टी
शाहपुर थाना क्षेत्र के चकरा अव्वल की रहने वाली किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन अब शाहपुर में ही रहती है। उसके खिलाफ राजघाट के अलावा कोतवाली और शाहपुर थाने में कुल दस मामले दर्ज हैं। बताया जाता है कि किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन ने स्मैक के अवैध कारोबार से काफी धन अर्जित किया। राजघाट थाने की हिस्ट्रीशीटर नंबर 86ए पर किशुन कुमारी उर्फ पंडिताइन का नाम दर्ज है।
Read Also: भदोही अग्निकांडः Surya Trauma Center से पांच मरीज डिस्चार्ज
राजघाट के चकरा अव्वल निवासी किशुन कुमारी अब शाहपुर में रहती है। इसने ही गोरखपुर में स्मैक के धंधे की शुरुआत की थी। राजघाट थाने से गैंगस्टर की कार्रवाई भी इस पर हो चुकी है। पंडिताइन पर राजघाट के अलावा कोतवाली और शाहपुर थाने में भी केस दर्ज है। अब तक 10 मुकदमे इस पर दर्ज हो चुके हैं। साल 2015 में किशुन 26 लाख की स्मैक के साथ पकड़ी जा चुकी है।