
आरोपी पुत्र और मृतक के पिता से की जा रही पूछताछ
भदोही (संजय सिंह). घरेलू विवाद में एक युवक ने अपने अधेड़वय पिता की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी। यह विवाद घरेलू कागजात पर हस्ताक्षर नहीं करने को लेकर हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस शव को चीरघर भेजा। मामले में आरोपी पुत्र और मृतक के पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह मामला थाना भदोही क्षेत्र के ग्राम नवादा कला का है। भदोही पुलिस ने बताया कि आज (11 सितंबर, 2024) को क्षेत्र के ग्राम नवादा कला निवासी अशोक गौतम (52) पुत्र श्यामलाल गौतम का उनके बेटे वीरेंद्र कुमार गौतम से घरेलू कागजात पर हस्ताक्षर करने को लेकर तकरार हो गई।
बेटा वीरेंद्र हस्ताक्षर करवाने की जिद पर अड़ा था, जब पिता अशोक गौतम ने साइन करने से मना कर दिया तो कहासुनी के दौरान ही बेटे ने पिता पर लाठी से हमला कर दिया, जिसमें अशोक गौतम गंभीर रूप से चोटिल हो गए। घायलावस्था में उन्हे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।
जहां, अशोक गौतम की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना किया। स्थानीय पुलिस व फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी पुत्र वीरेंद्र कुमार व मृतक के पिता श्यामलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।