ताज़ा खबरभारत

मनरेगा के स्थान पर नई योजना के विरोध में इंडी गठबंधन का प्रदर्शन

The live ink desk. केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की जगह नई ग्रामीण रोजगार योजना लाने के प्रस्ताव के खिलाफ इंडी गठबंधन के सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों ने प्रेरणा स्थल और मकर द्वार के पास एकत्र होकर सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई।

प्रदर्शन के दौरान सांसद महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचे और उनके चित्र हाथ में लेकर विरोध जताया। इस मौके पर “महात्मा गांधी अमर रहें” के नारे भी लगाए गए। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सांसद मणिकम टैगोर, दीपेंद्र हुड्डा, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव समेत इंडी गठबंधन के कई सांसद शामिल हुए।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार मनरेगा के स्थान पर एक नया ग्रामीण रोजगार कानून लाने की तैयारी में है। इस प्रस्ताव को मौजूदा शीतकालीन सत्र में चर्चा के लिए सूचीबद्ध किया गया है। प्रस्तावित विधेयक का नाम विकसित भारत–गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण)’ (वीबी-जी राम जी) बिल, 2025 रखा गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के दिनों की संख्या 100 से बढ़ाकर 125 दिन करने का प्रावधान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button