ताज़ा खबर

शंकरगढ़ में डांडिया वर्कशाप का समापन, पारंगत प्रतिभागियों ने दी प्रस्तुति

डांडिया और गरबा के दिन नजदीक आ रहे हैं। शारदीय नवरात्रि में दुर्गा पूजा पंडालों में सिर्फ इन्ही की धूम होगी। रंग-बिरंगे परिधानों सजे कलाकारों द्वारा डांडिया और गरबा नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। डांडिया और गरबा नृत्य की कला  से लोगों को रूबरू कराने और इसमें पारंगत बनाने के उद्देश्य से हिमानी ब्यूटी पार्लर, शंकरगढ़ के द्वारा सप्ताहभर का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में कस्बे के सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को डांडिया-गरबा वर्कशाप का समापन किया गया। समापन समारोह को यादगार बनाने के लिए वर्कशाप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने रंग-बिरंगे पोशाकों में एकदम सधे हुए अंदाज में प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर सुनीता सिंह, सुधा गुप्ता, रचित, बरखा सिंह, शीतल सिंह, डा. बबिता सिंह, रेनू केसरवानी, जया कृष्णानी, ज्योति परिहार, रेनी केसरवानी, रजनी केसरवानी, रूबी बघेल, सीमा सिंह,अन्नु द्विवेदी, तनु दिव्यानी, हर्षिता जायसवाल, दर्शिता जायसवाल, दीक्षा,  ऋतिका, प्रियंका समेत तमाम प्रतिभागी मौजूद रहे। रिपोर्टः आलोक गुप्ता

यह भी पढ़ेंः गणेशोत्सवः शंकरगढ़ में जागरण कर विघ्नहर्ता की महिमा का किया बखान

यह भी पढ़ेंः 5000 से अधिक आबादी वाले 58 गांवों में घर-घर कूड़ा कलेक्शन

यह भी पढ़ेंः Midnight Accident: ट्रक से कुचलकर स्कूटी सवार महिला की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button