
The live ink desk. चीन के मुखर आलोचक और हांगकांग के चर्चित मीडिया उद्यमी लाई ची-यिंग को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में अदालत ने दोषी ठहराया है। हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (HKSAR) के उच्च न्यायालय की प्रथम श्रेणी अदालत ने सोमवार को उन्हें देशद्रोह से जुड़े तीन आरोपों में दोषी माना। दोष सिद्ध होने के बाद लाई ची-यिंग को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। सजा पर फैसला 12 जनवरी के बाद सुनाया जाएगा।
अदालत ने लाई के साथ उनकी मीडिया कंपनियों—एप्पल डेली लिमिटेड, एप्पल डेली प्रिंटिंग लिमिटेड और एडी इंटरनेट लिमिटेड को भी दोषी ठहराया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लाई पर विदेशी शक्तियों के साथ मिलीभगत कर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने, राजद्रोही सामग्री प्रकाशित करने और हांगकांग राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (HKNSL) के उल्लंघन के आरोप थे।
सरकार ने फैसले का किया स्वागत
एचकेएसएआर सरकार ने अदालत के फैसले का समर्थन किया है। मुख्य कार्यकारी जॉन ली ने कहा कि लाई ची-यिंग लंबे समय से अपने अखबार एप्पल डेली के जरिए सामाजिक तनाव बढ़ा रहे थे और चीन व हांगकांग के खिलाफ विदेशी प्रतिबंधों की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि लाई ने देश के मूल हितों और आम लोगों की भलाई को नुकसान पहुंचाया।
लंबी सुनवाई, सख्त टिप्पणियां
इस मामले की सुनवाई 156 दिनों तक चली, जिसमें लाई को 52 दिन अदालत में पेश होना पड़ा। सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक, अदालत ने माना कि लाई के भीतर वर्षों से चीन के प्रति असंतोष और विरोध की भावना थी और वे अमेरिका से लाभ उठाने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही यह भी कहा गया कि हिरासत के दौरान उन्हें समुचित चिकित्सा सुविधा दी गई और उनकी मांग पर उन्हें एकांत में रखा गया।
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया
78 वर्षीय लाई ची-यिंग को 2020 में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। लोकतंत्र समर्थक अखबार एप्पल डेली की स्थापना करने वाले लाई के इस मीडिया समूह को 2021 में बंद कर दिया गया था। लाई ने सभी आरोपों से इनकार किया है।
अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई पश्चिमी देशों के नेताओं ने इस फैसले की आलोचना की है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लाई की उम्र और स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उनके प्रति सहानुभूति जताई और चीन से रिहाई पर विचार करने की अपील की। ब्रिटिश सरकार ने भी फैसले की निंदा करते हुए इसे राजनीतिक करार दिया है। लाई ब्रिटिश नागरिक हैं और ब्रिटेन पहले ही उनकी रिहाई की मांग कर चुका है।
कोर्ट में शांत दिखे लाई
फैसला सुनाए जाने के दौरान लाई ची-यिंग पूरे समय शांत रहे। निर्णय के बाद उन्हें अदालत कक्ष से बाहर ले जाया गया। इससे पहले, 2022 में उन्हें धोखाधड़ी के एक अन्य मामले में पांच साल नौ महीने की सजा सुनाई जा चुकी है।
चीन और हांगकांग प्रशासन ने इस मामले पर विदेशी हस्तक्षेप का विरोध करते हुए स्पष्ट किया है कि यह पूरी तरह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और किसी भी बाहरी दबाव को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


