अवध

Prayagraj Commissionerate में तीन सर्किल का इजाफा, एसपी रैंक के तीन अफसर संभालेंगे जिले की कमान

जनपद में 14 हुई सर्किल की संख्या, एसीपी झूंसी सर्किल को छोड़ सभी सर्किल में तीन-तीन थानों को जोड़ा गया, एसपी गंगापार, यमुनापार और नगर को कहा जाएगा पुलिस उपायुक्त

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पुलिस आय़ुक्त रमित शर्मा ने कार्यभार संभालने के बाद कमिश्नरेट (Prayagraj Commissionerate) सिस्टम की प्रणाली को आकार देना शुरू कर दिया है। नई व्यवस्था में तीन सर्किल (सीओ-एसीपी सर्किल) का इजाफा किया गया है। प्रयागराज में अब कुल सर्किल की संख्या 14 हो गई है। इसके अलावा पदनाम में भी परिवर्तन किया गया है।

जिले के गंगापार, यमुनापार और नगर (सिटी) की कमान संभालने वाले एसपी रैंक के अफसरों को अब पुलिस उपायुक्त पद नाम से संबोधित किया जाएगा। इसके अलावा इनके नीचे एसीपी (पुलिस उपाधीक्षक) की तैनाती की गई है। एक एसीपी के पास अपने सर्किल के सभी थानों की कमान होगी।

Also Read: Divisional Commissioner ने पहले कागज पर फिर मौके पर जाकर देखी माघ मेले की तैयारी

Also Read: Mirzapur Range: यातायात माह में 58616 वाहनों का चालान, 21.92 लाख रुपये जुर्माना वसूला

Also Read: हर घर नल योजना में धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी, कार्यदाई एजेंसी को की हिदायत

नई व्यवस्था में पुलिस उपायुक्त नगर (एसपी सिटी) के क्षेत्र में एसीपी कोतवाली, एसीपी करेली (नवसृजित), एसीपी धूमनगंज), एसीपी अतरसुइया, एसीपी शिवकुटी, एसीपी झूंसी कार्य करेंगे। जबकि गंगानगर (गंगापार) के एसीपी हंडिया, एसीपी फूलपुर, एसीपी सोरांव और एसीपी थरवई (नवसृजित) पुलिस उपायुक्त गंगापार (एसपी गंगापार) के अधीन कार्य करेंगे।

इसी तरह पुलिस उपायुक्त यमुनानगर (यमुनापार) में भी चार एसीपी सर्किल (सीओ सर्किल) को जोड़ा गया है। इसमें एसीपी करछना, एसीपी मेजा, एसीपी बारा और एसीपी कौंधियारा (नवसृजित) को शामिल किया गया है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में नियुक्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में नई पुलिस व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button