शहर के होटल, अस्पताल और कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी के पर्याप्त प्रबंधः जिलाधिकारी
नागरिक सुरक्षा कोर और होटल एसोसिएशन के साथ विभिन्न विभागों की कार्यशाला का आयोजन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). नई दिल्ली को कोचिंग संस्थान में हुई आग की घटना और उसके बाद रस्सी पकड़कर कूदते छात्रों का वीडियो वायरल होने के बाद से जिले में भी फायर सेफ्टी पर फोकस किया जा रहा है। शनिवार को नागरिक सुरक्षा कोर (नासुको) और होटल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में fire safety पर जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविललाइंस के एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्य़क्रम में आग, ट्रैफिक और हेल्थ के बचाव की जानकारी दी गई।
कार्यशाला में बतौर चीफ गेस्ट जिलाधिकारी/सिविल डिफेंस के कंट्रोलर संजय कुमार खत्री ने मौजूद वार्डंस (नासुको) और होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से कहा कि शासन के निर्देश के अनुपालन में सिविल डिफेंस, फायर डिपार्टमेंट और स्वास्थ्य विभाग के कार्य न केवल संतोषजनक हैं, बल्कि काबिलेतारीफ हैं। डीएम ने नासुको के वार्डंस, फायर विभाग एवं यातायात पुलिस की तारीफ की।
कुंडा में समाधान दिवसः राजस्व और पुलिस से जुड़ी शिकायतों की भरमार |
खुशियों पर पसरा मातमः फुफेरी बहन समेत नीट क्वालीफाइड छात्र की मौत |
अग्नि की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए महिलाओं की अलग से कार्यशाला की जरूरत पर बल देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रयागराज के ज्यादातर होटलों, प्राइवेट चिकित्सालयों, कोचिंग सेंटरों में सीएफओ की सजगता से फायर सेफ्टी ( fire safety) के कार्य पूरे हो चुके हैं। कार्यशाला को एसडीएम सोरांव आईएएस सार्थक अग्रवाल ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम सिटी मदन कुमार ने व संचालन सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन आरक्षित रौनक गुप्ता ने की।
अतिथियों का स्वागत बुके व मेमेंटो देकर चीफ वार्डन अनिल कुमार, सादिक हुसैन और डिविजनल वार्डन संजीव बाजपेई ने किया। कार्यशाला में डिप्टी कंट्रोलर नरेंद्र शर्मा, सहायक उप नियंत्रक राकेश कुमार तिवारी सीएमओ, सीएफओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, महेंद्र सक्सेना, राजीव भनोट, एलके अहेरवार, रविशंकर द्विवेदी, मारकंडेय राय आदि मौजूद रहे।
O Level & Triple C कंप्यूटर प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक करें आवेदन |
अतिक्रमण मुक्त हुए खेल मैदान पर बनेगा रनिंग ट्रैक, जिम और कबड्डी कोर्ट का भी होगा निर्माण |