भारत

यह भारत की क्षमता और सामर्थ्य को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का समयः नरेंद्र मोदी

शीतकालीन सत्र के प्रथम दिन मीडिया से मुखातिब हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली (the live ink desk). संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 की अध्यक्षता मिलना भारत के लिए गर्व की बात है। यह, एक बड़ा अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व की भारत से अपेक्षाएं बढी हैं। भारत वैश्विक मंच पर अपनी भागीदारी बढ़ा रहा है। यह सिर्फ कूटनीतिक इंवेट नहीं है, बल्कि भारत की क्षमता और सामर्थ्य को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का समय है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शीतकालीन सत्र का आज पहला दिन है। यह सत्र इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि 15 अगस्त के पहले हम मिले थे। 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री ने कहा, हम सब अमृत काल में आगे बढ़ रहे हैं। इस सत्र में देश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में भारत को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी नये अवसरों को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण फैसला करने का प्रयास किया जाएगा।

Also Read: Weightlifting: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

Also Read: संसद में शीतकालीन सत्र आज से शुरू, 23 दिनी सत्र में 17 बैठकें प्रस्तावित

Also Read: FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में मोरक्को की इंट्री, स्पेन को मिली हार

Also Read: गंगापार को गंगानगर और यमुनापार को कहिए यमुनानगर, 14 सर्किल में बंटा जिला

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों से सहयोग की अपील की। संसद की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मेरी सभी सांसदों से जब भी अनौपचारिक मुलाकात हुई है, सांसद कहते हैं कि सदन में शोर-शराबे के बाद सदन स्थगित हो जाता है, जिससे हम सांसदों का बहुत ही नुकसान होता है। प्रधानमंत्री ने कहा, युवा सांसदों का कहना है कि सदन न चल पाने के कारण जो हम सीखना चाहते हैं, वह नहीं सीख पाते हैं। इसलिए संसद का चलना बहुत जरूरी है। ऐसा ही विपक्ष के सांसदों का भी कहना है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैं सभी पार्टियों से आग्रह करता हूं कि इस सत्र को अत्यधिक उत्पादक बनाने का सामूहिक प्रयास हम सभी करें।

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में केंद्र सरकार 16 विधेयक पास करवा सकती है। उपराष्ट्रपति के रूप में जगदीप धनखड़ का यह पहला सत्र होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज पहली बार हमारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड राज्यसभा अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल प्रारंभ करेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जिस तरह आदिवासी परंपराओं के साथ भारत को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, ठीक उसी तरह किसान पुत्र जगदीप धनखड़ भारत को गौरवान्वित करेंगे।

इसी क्रम में शीतकालीन सत्र के पहले दिन विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर विदेश नीति पर बयान देंगे। उसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी। कुल मिलाकर यह सत्र विपक्ष द्वारा महंगाई, बेरोजगारी, कॉलेजियम सिस्टम, चीन सीमा विवाद जैसे मुद्दों से सरकार को घेरने की कोशिश होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button