भारत

आईपीएल 2023: नीलामी में सबसे महंगे 18.5 करोड़ में बिके इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम करेन 

नई दिल्ली (the live ink desk). बीते शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 16वें संस्करण के लिए हुई मिनी नीलामी में कुल 80 खिलाड़ी बिके, जिसमें 29 खिलाड़ी ओवरसीज के शामिल हैं। मालूम हो कि कोच्चि में आयोजित इस नीलामी में फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों पर 167 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कुल 10 टीमें कुल टोटल 206.50 करोड़ रुपये के साथ नीलामी में उतरी थीं।

इस नीलामी में कई खिलाड़ी मालामाल हुए। इस बार के सीजन में 87 खिलाड़ियों पर बोली लगनी थी, जिसमें से 29 खिलाड़ी विदेशी थे। कुल 80 खिलाड़ी खरीदे गए। सात खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिला। सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर सैम करेन रहे, जिन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा। 

बता दें कि सैम करेन आईपीएल के नीलामी इतिहास के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिकेटर क्रिस मॉरिस के नाम पर था, जिन्हें साल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं इसी क्रम में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन रहे, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड रुपये में खरीदा। वहीं इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। 

आईपीएल के नीलामी इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर के तौर पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड रुपये में खरीदा था।

उस वक्त ईशान किशन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विकेटकीपर बने थे। कुल मिलाकर खिलाड़ियों की इस मंडी में 87 खिलाड़ियों को खरीदा जाना था, जिसमें 29 विदेशी खिलाड़ी थे। 80 के खिलाड़ियों के खरीदार मिले, बाकी सात खिलाड़ियों के खरीदार नहीं मिले। इसे मिनी आईपीएल नीलामी कहा जा रहा है, क्योंकि इस बार बहुत सीमित खिलाड़ियों को खरीदा जाना था और कई खिलाड़ियों को टीमों ने रिटेन भी किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button