अपराध समाचार

दुकानदार को धमकाने और मारपीट के दो अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा बरामद

 भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पुराने विवाद को लेकर दुकानदार के साथ मारपीट करने और धमकाने के मामले में औराई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तमंचा बरामद हुआ है। मारपीट की घटना मंगलवार शाम औराई थाना क्षेत्र के ठेंगीपुर की है।

Also Read: Critical condition वाली गर्भवती का करवाया सामान्य प्रसव

Also Read: जिलाधिकारी ने किया माघ मेले के राहत शिविरों का निरीक्षण

औराई पुलिस ने बताया कि दस जनवरी की शाम ठेंगीपुर बाजार में दो दुकानदारों के बीच ग्राहकों व पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक पक्ष ने तमंचा लहराकर धमकाया और मारपीट की। इस मामले में घनश्याम उपाध्याय पुत्र कमलाशंकर उपाध्याय (डिहबड़ा गांव थाना औराई) की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर औराई पुलिस नेधारा- 323,504,506 IPC 7 CLA Act का केस दर्ज किया।

इसी मामले में औराई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना के दो अभियुक्तों विष्णु दुबे पुत्र संतोष कुमार दुबे (ग्राम डिहबड़गांव, औराई) और चिंटू उर्फ शशिकांत तिवारी पुत्र दिनेश कुमार (ग्राम कुरौली, औराई) को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से डबल नाल वाला 315 बोर का एक तमंचा व कारतूस बरामद हुई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button