अपराध समाचार
रिगवा मोड़ से तमंचा-कारतूस के साथ धरा गया अभियुक्त
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बारा पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।
बारा थाने के सब इंस्पेक्टर कौशलेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर रिगवा धरा रोड (ग्राम रिगवा, बारा) से एक अभियुक्त मुकेश कुमार धुरिया पुत्र फूलचंद्र धुरिया को गिरफ्तार किया गया है। मुकेश कुमार धुरिया समीपवर्ती थाना क्षेत्र लालापुर के ग्राम बसहरा तरहार का निवासी है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। उसके खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः NH पर चढ़ते समय लगी बस की टक्कर, चालक की गई जान | यह भी पढ़ेंः भाई की ससुराल में पंखे के सहारे युवक ने लगाई फांसी |
यह भी पढ़ेंः अतीक के करीबी जफर के दो मंजिला मकान पर चला बुलडोजर | यह भी पढ़ेंः सदाकत खान नहीं है हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का मेंबर |