अपराध समाचार

बाउंड्रीवाल से भिड़ी स्कार्पियो के परखच्चे उड़े, सवार गंभीर

चौरी/भदोही (अनंत कुमार गुप्ता). तेज रफ्तार में ड्राइविंग एक अधेड़ महंगी पड़ गई। बीती रात भदोही-वाराणसी मार्ग पर बरदहा के समीप तेज रफ्तार में रही स्कार्पियो अनियंत्रित हो गई और सीधा एक मकान की बाउंड्रीवाल में घुस गई। जोरदार टक्कर से स्कार्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। अगला हिस्सा बैंड हो गया। जबकि गाड़ी चला रहा अधेड़ उसी में फंस गया। सूचना पर पहुंचे चौरी एसओ मनोज कुमार ने गाड़ी का गेट काटकर फंसे सवार को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः अफसर बनकर आए कार सवार, झांसा देकर 1.5 लाख रुपये उड़ाया

यह भी पढ़ेंः क्वालिटी चेक करने सीएचसी शंकरगढ़ पहुंची लखनऊ के डाक्टरों की टीम

यह भी पढ़ेंः बीडीओ को कमीशन देंगे तो गुणवत्ता कैसे बचेगी, प्रधान संघ ने किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा निवासी ओमप्रकाश दुबे उर्फ पप्पू (50) पुत्र राजेंद्र प्रसाद दुबे मुंबई में रहकर अपना कारोबार करता है। इन दिनों वह घर आया है। सोमवार की शाम वह किसी कार्य से बाजार गया था, जहां से देर रात वह स्कार्पियो से घर लौट रहा था। रात तकरीबन साढ़े दस बजे जैसे हीवह अपने गांव के समीप पहुंचा, भदोही-वाराणसी मार्ग पर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और तेज रफ्तार में एक मकान की बाउंड्री वाल से जा टकराई।

देर रात हुए हादसे की आवाज सुनकर आसपास केलोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देख हादसे की जानकारी डायल 112 के साथ स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही चौरी थानाध्यक्ष मनोज कुमार और 112 की गाड़ी मौके पर पहुंच गई, लेकिन स्कार्पियो काअगला हिस्सा इतना बैंड हो चुका था कि अंदर फंसे ओमप्रकाश कोबाहर नहीं निकाला जा सका। इस पर कटर की मदद से बाडी को काटा गया, इसके बादओमप्रकाश को निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।

ओमप्रकाश को सिर, हाथ और सीने में गंभीर चोट आई है। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रेफऱ कर दिया गया है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button