विद्युत पोल से तार चुराने वाले चोर गिरफ्तार, तीन बंडल तार बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई पुलिस ने चार अभियुक्तों को चोरी के तार के साथ गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक मालवाहक पर तीन बंडल तार बरामद किया गया है। यह तार ग्राम मेड़हा से चोरी किया गया था।
जानकारी के मुताबिक विद्युत उपकेंद्र महराजगंज के टीजी-2 संदीप कुमार यादव ने औराई पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि ग्राम मेड़हा में अज्ञात चोरों द्वारा चार पोल का एक फेज का तार (लगभग 209 मीटर) काटकर चोरी कर लिया गया था। इस सूचना के आधार पर औराई पुलिस ने धारा 379 व 136 विद्युत अधिनियम 2003 का अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू की। मामले की विवेचना सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह यादव को सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा वारंटी, पांच का चालान
सुरेश सिंह ने बताया कि तीन सितंबर को मेड़हा ग्राम में भोला दुबे के मकान के सामने खड़ी मालवाहक मैजिक (UP63-AT– 8882) को बरामद किया गया। उक्त वाहन पर चोरी गया तार 205 मीटर व घटना में प्रयुक्त प्लायर बरामद हुआ। इसके अलावा तार चोरी के मामले में चार अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है।
विद्युत तार चोरी के मामले में धरे गए वाहन चालक प्रदीप यादव पुत्र छोटू यादव (निवासी मलाधरपुर, थाना चील्ह, जनपद मिर्जापुर), प्रवीण उर्फ गौरव मिश्रा पुत्र सुरेंद्र कुमार मिश्र उर्फ साजन मिश्र (निवासी दयालापुर, थाना औराई), मुकेश बनवासी पुत्र लालदेव बनवासी (निवासी बरैया, थाना हलिया, जनपद मिर्जापुर) और परवेज अहमद पुत्र मुमताज अहमद (निवासी मलाधरपुर, थाना चील्ह, जनपद मिर्जापुर) का चालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः नेपाल से गोवा जा रही डबल डेकर बस में भिड़ा ट्रक
पूछताछ में चोरों ने बताया कि उक्त तार चोरी की घटना को 31 अगस्त की रात के वक्त अंजाम दिया था। चोरी के बाद तार के तीनों बंडलों को पानी भरे खेत में छिपाया था, जिसे आज बेचने के लिए ले जा रहे थे, तभी धर लिए गए। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा सुरेश सिंह यादव, धर्मेंद्रनाथ तिवारी, रामवंत यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।