भारत

ADR Report: भाजपा को चंदा के रूप में मिला 614 करोड़ रुपया

नई दिल्ली (the live ink desk). एडीआर यानी एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक साल 202122 में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला है। एडीआर की रिपोर्ट (ADR Report) के मुताबिक साल 202122 में भारतीय जनता पार्टी को ₹614 करोड और कांग्रेस  को दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा ₹95 करोड़ चंदा मिला है। मालूम हो कि इसकी जानकारी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने स्वयं दी है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बताया है कि उसे यह रकम 4957 व्यक्तियों द्वारा दिए गए चंदे से हासिल हुई हैं। वहीं इसी कड़ी में कांग्रेस ने बताया है कि उसे यह रकम 1255 लोगों द्वारा दी गई राशि से हासिल हुई।

Also Read: Global Investors Summit: अगले छह माह में प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की तैयारी

Also Read:  रायबरेली-प्रयागराज हाईवेः प्रथम चरण में चार जगहों पर बनेगा ग्रीन फील्ड बाईपास

दूसरी तरफ एडीआर (ADR Report) यानी एसोसिएशन आफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कांग्रेस (Congress), सीपीआई (CPI), सीपीआईएम (CPIM), एनसीपी (NCP), एनपीईपी (NIP) और एआईटीसी (AITC) को मिले चंदे से तीन गुना ज्यादा चंदा भारतीय जनता पार्टी को मिला हैं। इसी क्रम में बीएसपी यानी बहुजन समाज पार्टी ने बताया है कि 2021-22 में उसे 20000 रुपये से अधिक कोई चंदा नहीं मिला है। कुल मिलाकर देश में राष्ट्रीय पार्टियों को मिलने वाले चंदे में तकरीबन 31% वृद्धि हुई है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2021-22 के लिए राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने 7141 चंदों से कुल 780.774 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। यह रकम 20 हजार रुपये से अधिक चंदा देने वालों की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button