पूर्वांचल

भोजपुरी अभिनेत्री के परिजनों को न्याय मिलने तक संघर्ष करेगी कांग्रेसः अजय

भदोही (अनंत गुप्ता). भोजपुरी अभिनेत्री स्व. आकांक्षा दुबे के प्रकरण में नित नये मामले सामने आ रहे हैं। दो दिन पहले मृतका की मां ने एक सपा नेता पर आरोप लगाते हुए योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी। इधर, इस मामले में गायक समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुक्रवार को अभिनेत्री के पैतृक गांव बरदहा त्रयोदशाह संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के तमाम लोगों ने भाग लिया।

अभिनेत्री स्व. आकांक्षा दुबे के त्रयोदशाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि न्याय मिलने तक कांग्रेस पार्टी आपके साथ हर कदम पर संघर्ष के लिए तैयार है। अजय राय ने कहा कि परिजनों व हम सब की मांग है कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच हो व सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के साथ परिजनों की आर्थिक मदद सरकार द्वारा की जाए।

यहां ग्रामीण करते हैं सड़क और पुलिया की रखवाली, ताकि कोई अस्पताल न पहुंच जाए
बसही रेलवे फाटक खुलवाने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
 सांसद रीता जोशी के हाथों मोटराइज्ड साइकिल पाकर निहाल हुए दिव्यांग

उन्होंने कहा कि हादसे को 13 दिन हो चुके हैं, मगर बाबा का बुलडोजर अब तक क्यों नहीं चला। जिलाध्यक्ष डा. राजेंद्र कुमार दुबे राजन व प्रदेश सचिव राजेश व राकेश ने भी भदोही की बेटी को न्याय दिलाने तक संघर्ष का ऐलान किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव वसीम अंसारी, करमचंद बिंद, सुरेशचंद्र मिश्र, सुरेश उपाध्याय, सुरेश गौतम, मसूद आलम, नाजिम अली, संदीप दुबे, महेश मिश्र, स्वालेह अंसारी, शबाना, हरीशचंद  दुबे, सुरेश मिश्र, नितिन सिंह, नरेश मिश्र, धीरज मिश्र, संतोष मिश्र, राकेश मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, आनंद दुबे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button