माफिया विजय मिश्र के भतीजे मनीष मिश्र का 9.65 लाख रुपया जब्त
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). शासन स्तर पर चिह्नित सफेदपोश माफियाओं के खिलाफ कीजा रही कार्यवाही के क्रम में शुक्रवार को बाहुबली विधायक विजय मिश्र (Mafia Vijay Mishra) के भतीजे मनीष मिश्र की 9.65 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जब्तीकरण की यह कार्य़वाही धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई।
वर्तमान में जेल में निरुद्ध Gangster अभियुक्त मनीष मिश्र (Manish Mishra) के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, एनएसए, गुंडा, गैंगस्टर, लूट, अपहरण, मारपीट, संपत्ति हड़पने, जालसाजी, रंगदारी मांगने सहित दो दर्जन केस दर्ज हैं। जबकि विजय मिश्र के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार, मारपीट, प्रापर्टी हड़पने आदि के 83 मामले दर्ज हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार के जीरो टालरेंस की नीति के तहत जनपद में भी माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। एसपी डा. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में निरंतर कुर्की और जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अपराध संख्या109/2022, धारा-3(1) गिरोहबंद एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम गोपीगंज थाने से संबंधित सफेदपोश माफिया विजय कुमार मिश्र गैंग के सक्रिय सदस्य मनीष मिश्र पुत्र रामजी मिश्रा (निवासी खपटिहा, थाना हंडिया, प्रयागराज) के खिलाफ शुक्रवार को कुर्की की कार्यवाही की गई।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि मनीष मिश्र ने गलत कार्यों से अर्जित धन 9.65 लाख रुपये को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क किया गया। कुर्की की कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई। यह नगदी वाराणसी जनपद के जैतपुर थाने कीपुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान जामा तलाशी में बरामद की थी।
गांजा तस्कर की बाइक की जाएगी जब्त
भदोही. ऊंज थाने पर गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक बाइक जब्त की जाएगी। यह मोटरसाइकिल एक गांजा तस्कर की है। पूर्व में भदोही पुलिस द्वारा गिरोह के तीन गांजा तस्करों को चार पहिया वाहन के साथ 10 लाख के गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
ऊंज पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर अभियुक्त विजयभान गुप्ता उर्फ रिंकू पुत्र स्व. कालूराम (निवासी हरीपुर मर्रो, सरायममरेज, प्रयागराज) द्वारा आपराधिक कृत्यों द्वारा अर्जित धन से मोटरसाइकिल खरीदी गई थी। जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश द्वारा धारा- 14(1)गैंगस्टर एक्ट के तहत उसे जब्त करने का आदेश पारित किया गया है।