शिक्षकों को सुधरने की हिदायत, जिलेभर के अधिकारियों ने मारा छापा, 28 मिले गैरहाजिर
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद के परिषदीय विद्यालयों के औचक निरीक्षण का अभियान अनवरत जारी है। सोमवार की तरह मंगलवार को भी बीएसए (BSA) भूपेंद्र नारायण सिंह और बीईओ (BEO) ने विकास खंड डीघ, औराई और भदोही के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण (Surprise Inspection) किया। बीएसए ने बताया कि इस दौरान कुल 28 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र गैरहाजिर पाए गए। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बता दें कि सोमवार को किए गए निरीक्षण के दौरान कुल 21 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक स्कूलों से बिना बताए गैरहाजिर पाए गए थे।
मंगलवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने विकास खंड डीघ के प्राथमिक विद्यालय चेरापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक अध्यापक प्रतिभा गुप्ता और शिक्षामित्र आरती सिंह गैरहाजिर पाई गईं। इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में सहायक अध्यापक बृजेंद्र, संदीप सिंह, ताड़कनाथ, वंशराज सिंह, शिक्षामित्र अनुलेश कुमार, सहायक अध्यापक संजय कुमार, अंबरीश कुमार, सुमन पांडेय, अनुदेशक काशीनाथ यादव, सहायक अध्यापक सुधा सरोज गैरहाजिर पाई गईं।
इसी तरह सहायक अध्यापक शशिभूषण यादव, शिक्षामित्र उनीता देवी, अनुदेशक पूनम देवी, सहायक अध्यापक करुणाशंकर त्रिपाठी, शिक्षामित्र संध्या सिंह, सहायक अध्यापक रमेश कुमार मौर्य, सहायक अध्यापक नरेंद्र कुमार सरोज, अनुदेशक संदीप कुमार सेठ, सहायक अध्यापक नसीमा बानो, अनुदेशक विवेक कुमार सिंह, सहायक अध्यापक लालबचन चौधरी, प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, शिक्षामित्र ओमप्रकाश यादव, अनुदेशक कैलाशनाथ सिंह, प्रदीप कुमार सिंह और रीना देवी बिना बताए स्कूल से गायब पाई गई हैं।
इन स्कूलों की जांच खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय आशीष मिश्र, बीईओ सुरियावां सुमन केसरवानी, बीईओ डीघ फरहा रईस, बीईओ अभोली वेदप्रकाश यादव, बीईओ ज्ञानपुर यशवंत सिंह, बीईओ औराई रमाकांत सिंह सिंगरौल, बीईओ नगर चंद्रशेखर आजाद और सप्लाई इंस्पेक्टर संगीता यादव ने जांच की।