राज्य

लाइलाज नहीं कुष्ठ रोग, समय से इलाज शुरू कर खुद को विकलांगता से बचाएं

प्रयागराज में एक वर्ष में मिले 162 मरीज, गंभीर रोगियों के निशुल्क आपरेशन की भी सुविधा उपलब्ध

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कुष्ठ रोग (Leprosy) संक्रामक रोगों की श्रेणी में आता है। यह अत्यधिक संवेदनशील होता है। इस बीमारी के गंभीर होने की दशा में सर्जरी के द्वारा मरीज के अंग को ठीक किया जा सकता हैं। लेप्रोसी मिशन (Leprosy Mission) नैनी इस तरह के केस की सर्जरी पूरी तरह से निशुल्क कराई जाती है। सर्जरी के बाद मरीज को भरण-पोषण के लिए आठ हज़ार रुपये भी दिए जाते हैं। यह जानकारी दते हुए जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. अमृतलाल यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग (कोढ़) एक दीर्घकालिक बीमारी है, जो माइकोबैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणुओं की वजह से होता है।

यह मुख्य रूप से चमड़ी और तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है, जिसके कारण विकलांगता भी हो सकती है। यह बहुत धीरे-धीरे बढ़ता है। दो वर्ष से ऊपर की आयु के किसी पुरुष या स्त्री को यह रोग हो सकता है। डा. अमृतलाल यादव ने बताया कि लोगों के मन में कुष्ठ (Leprosy) को लेकर कई सवाल होते हैं, जिसमें एक, क्या सफेद दाग कुष्ठ रोग होता हैं? इस पर डा. अमृतलाल कहते हैं कि सफेद दाग कुष्ठ रोग नहीं होता।  कुष्ठ रोग के लक्षण अलग-अलगप्रकार से मालूम होते हैं।

नेशनल हाईवे छोड़ा, खूब दिमाग लगाया पर UP Police की नजरों से नहीं बच सके
 सई नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत, 15 दिन पहले मुंबई से आई थी सिद्धि
 मोदी-योगी के नेतृत्व में ही महिलाओं का सम्मान और उत्थान संभवः डा. कृतिका अग्रवाल
खमरिया में घमासन, एक कुर्सी के 24 दावेदारः आज मिलेगा चुनाव निशान

कुष्ठ रोग होने पर शरीर पर चमड़ी से हल्के रंग का सुन्न दाग धब्बा,  हथेली या पैर के तलवे में सुन्नता, नसों में सूजन, मोटापन या दर्द,  हाथ, पैर, आंख में कमजोरी, विकृति घाव, जिसमें दर्द न हो, चेहरे, रीर या कान पर गांठ, छाले, घाव आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं। डा. यादव ने कहा कि कुष्ठ रोगी के खांसने-छींकने के बाद पानी की सूक्ष्म बूंदे बाहर निकलती हैं, यह उससे ही फैलता हैं और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग इसकी गिरफ्त में जल्दी आते हैं। उन्होंने बताया कि  जनपद में  कुष्ठ रोग की जागरूकता के लिए व्यापक कार्य किए जा रहे हैं। निक्षय दिवस के साथ-साथ हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आशाओं के द्वारा लक्षण युक्त मरीजों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। इसके बाद जिला कुष्ठ रोग की टीम रोगी के घर जाकर कर उसकी जांच कर आगे की प्रक्रिया शुरू करती है।

डा. यादव ने बताया कि कुष्ठ रोग (Leprosy) का इलाज पूरी तरह से संभव है और समय से ईलाज होने से इससे होने वाली विकलांगता से बचा जा सकता है। बताया कि नैनी (यमुनापार) क्षेत्र में लेप्रोसी मिशन अस्पताल संचालित हैं, जिसमे गंभीर दशा वाले मरीजों को रहने, खाने व दवा की पूरी सुविधा उपलब्ध है। यदि किसी कुष्ठ रोगी को सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो उसकी निशुल्क सर्जरी की जाती हैं, साथ ही मरीज को आठ हज़ार रूपये भी दिए जाते हैं।

जिला लेप्रोसी कंसल्टेंट डा. अच्छेलाल यादव ने बताया कि जिले में मरीजों के चिन्हीकरण से लेकर इलाज की हर सुविधा के लिए टीम का गठन किया गया हैं, ताकि संभावित मरीज के साथ मरीज को जल्द से जल्द इलाज मिल सके। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक 162 मरीज चिन्हित किए गए हैं, जिनका इलाज भी शुरू कर दिया गया हैं।

व्यय से जुड़ी शिकायतों के लिए यहां करें फोन

प्रयागराज. निर्वाचन व्यय संबंधी शिकायत करने के लिए कॉल सेंटर के दूरभाष नंबर 0532-2644074 पर संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को सकुशल संपन्न कराने व व्यय संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण तंत्र/ मुख्य कोषाधिकारी के कार्यालय में शिकायत कक्ष (कोषागार कलेक्ट्रेट) स्थापित किया गया है। व्यय संबंधी शिकायत करने के लिए दूरभाष नंबर 0532- 2644074 का प्रयोग किया जा सकता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button