कपड़ौरा मोड़ से गैर इरादतन हत्या का अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्ता किया है। एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी क्षेत्र के कपड़ौरा मोड़ से की गई है।
एसआई संतोष कुमार सिंह ने अपनी टीम के सथ मुखबिर की सूचना पर वांछित धीरेंद्र कुमार द्विवेदी उर्फ डबलू पुत्र शिवशंकर (निवासी भगदेवा, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया है। कपड़ौरा मोड़ से धरे गए धीरेंद्र के खिलाफ धारा 304, 201, 120बी का मुकदमा साल 2020 में दर्ज किया गया था।
दूसरी तरफ कौंधियारा पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर अभय कुमार उपाध्याय ने बताया कि धारा 366, 363 में वांछित चल रहे अभियुक्त सुरेंद्र कुमार पुत्र राघो प्रसाद (ग्राम सेहरा, कौंधियारा) को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में थाना औद्योगिक क्षेत्र के दरोगा चंद्रपाल सिंह ने चेकिंग के दौरान सुजीत कुमार उर्फ टुंडा पुत्र दशरथ (निवासी मवैया, थाना औद्योगिक क्षेत्र) को ग्राम मवैया के कछार के समीप से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।