अवध

विस्थापित करने से पहले सिर छिपाने के लिए ठौर की मांग, कांशीराम आवास में अवैध कब्जा

नगर पंचायत शंकरगढ़ में गुडिया तालाब पर किए गए कब्जे का मामला

पूर्व प्रमुख घनश्याम कोटार्य ने जिलाधिकारी, एसडीएम से उठाई मांग

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). विकास खंड जसरा के पूर्व प्रमुख घनश्याम कुमार कोटार्य ने जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और उप जिलाधिकारी बारा को प्रार्थनापत्र देकर अवैध कब्जा हटाने से पहले रहने का ठिकाना देने की मांग की गई है। घनश्याम कुमार कोटार्य ने मांग की है कि सरकार द्वारा जमीन खाली करवाने केलिए तीन महीने का समय दिया जाए।

जिलाधिकारी और एसडीएम बारा को प्रेषित प्रार्थनापत्र में घनश्याम कुमार कोटार्य ने बताया है कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में स्थित गुड़िया तालाब पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित है। घनश्याम कोटार्य ने बताया कि गुड़िया तालाब पर निवास करने वाले लोग पीढ़ी दर पीढ़ी से वहीं आबाद हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अवैध कब्जा हटाने से पहले कब्जाधारकों के पुनर्वास का इंतजाम करने का निर्देश दिया है।

बाग में सोए युवक की सिर कूचकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
बरसात से पहले साफ करवा लें नाला-नाली, अवैध प्लाटिंग पर भी रखें नजर
तमंचा लेकर सोशल मीडिया पर रील बनाना पड़ा भारी, हवालात पहुंचा आरोपी

घनश्याम कोटार्य ने कहा कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में बने हुए कांशीराम आवास योजना में गुडिया तालाब से विस्थापित होने वाले लोगों को बसाया जाए। घनश्याम कोटार्य ने बताया है कि शंकरगढ़ के कांशीराम आवास योजना में बहुत से अवैध लोगों को कब्जा है। इसमें ज्यादातर लोग उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं हैं। चूंकि, यह कस्बा मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, इसलिए उक्त योजना में तमाम बाहरी लोगों ने कब्जा जमा रखा है, इसकी जांच करवाकर वहां पर गुड़िया तालाब से विस्थापित होने वाले लोगों को बसाया जाए।

बताते चलें कि गुड़िया तालाब पर किए गए कब्जे को हटाने के लिए 30 मई, 2023 को राजस्व व पुलिस विभाग की टीम मौके पर जाने के लिए तैयार है। घनश्याम कोटार्य ने कहा कि इसके संबंध में एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा। घनश्याम कोटार्य, नगर पंचायत शंकरगढ़ की नवनिर्वाचित चेयरमैन पार्वती कोटार्य के भाई हैं।

साड़ी के सहारे लटका मिला मीना का शव, शरीर पर मिले चोट के निशान
Train की चपेट में आया नागपुर का युवक, पैर का पंजा कटा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button