नाले में मिला लापता चल रहे युवक का शव
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लापता चल रहे युवक का शव आज मेडिकल चौराहे के समीप नाले में पाया गया। शव मिलने की जानकारी होते ही रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। जार्जटाउन पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेज दिया है। शव की पहचान जार्जटाउन थाना क्षेत्र के चिंतामणि रोड निवासी ऋषभ प्रकाश (24) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक चिंतामणि रोड निवासी ऋषभ प्रकाश बुधवार की शाम से लापता चल रहा था। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो उठे और खोजबीन शुरू कर दी। इधर, गुरुवार को सुबह समीप स्थित एक नाले में शव पाया गया। सूचना मिलते ही जार्जटाउन पुलिस मौके पर पहुंच गई और नाले से शव बाहर निकलवाया गया, जिसकी पहचान ऋषभ प्रकाश के रूप में हुई।
यह भी पढ़ेंः Lakhimpur case: सगी बहनों से बलात्कार के बाद की थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
दूसरी तरफ इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तोवह भी रोते-बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ की। जिसमें परिजनों ने बताया कि वह कल शाम से निकला था, इसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने किसी पर संदेह नहीं जताया है। पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट हो जाएगी।


