अवध

चिलचिलाती धूप के बीच तूफान हवाओं ने बरपाया कहर, पेड़ गिरे, दिनभर गुल रही बिजली

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). एक तरफ आसमान से आग बरस रही है तो दूसरी तरफ तूफानी हवाओं (storm winds) ने यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र में कहर ढा दिया है। बीती रात के दूसरे पहर चली तेज हवाओं से कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। बिजली के तार टूट गए। रात ध्वस्त हुई व्यवस्था को बनाने में आज पूरा दिन बीत गया। कई-कई स्थानों पर दूसरे पहर तक बिजली नहीं आई थी।

मौसम का मिजाज इस वर्ष कुछ समझ में नहीं आ रहा है। एक पखवारा पूर्व तक मौसम का मिजाज मिला-जुला रहा। गर्मी भी अभी हद में ही रही, लेकिन जेठ के दूसरे पखवारे में मौसम का मिजाज गर्म होने लगा और दिन का अधिकतम तापमान 42 प्लस चला गया। मौसम में गर्मी का मिजाज यही बना हुआ है। भीषण गर्मी से चौतरफा लोग हांफ रहे हैं। शंकरगढ़ क्षेत्र में जलस्तर भी नीचे चला गया है। बूंद-बूंद पानी के लिए लोग तरस रहे हैं।

 चित्रकूट हाईवे पर बेकाबू ट्रक की चपेट में आया टेंपो, दो की मौत
ट्रैक्टर-ट्राली से टकराने के बाद पलटी कार, दो दोस्तों की मौत

इधर, शनिवार की रात को दूसरे पहर शंकरगढ़ क्षेत्र के अचानक से मौसम बदला और तेज हवाएं चलने लगीं। तेज हवाओं ने जब इलाके में दस्तक दी, पूरा क्षेत्र में गहरी नींद में था, लेकिन टीन शेड के उड़ने, बिजली के गुल होने और खटर-पटर की आवाज से लोगों की नींद टूटी और लोगों ने खिड़की खोली तो खिड़की संभाले नहीं संभल रही थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात दो बजे से शुरू हुआ तूफान का कहर लगभग एक घंटे तक क्षेत्र में बना रहा। इस दौरान कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए। बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। रास्ते पर पेड़ों के गिरनेसे आज सुबह आवागमन के लिए भी लोगों को मेहनत करनी पड़ी। हालांकि, रविवार को उजाला होने पर लोगों की बीती रात हुई तबाही का मंजर साफ दिखा। इलाके में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने में विद्युत महकमा दूसरे पहर तक डटा रहा।

यहां पर 5.5 मीटर ही बची है NH-135C की चौड़ाई, निर्माण में मनमानी का आरोप

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button