दशहरा पर रंग-बिरंगी विद्युत झालरों से रोशन होगा शंकरगढ़
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सालभर में एक बार आने वाला उल्लास का पर्व दशहरा इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा। कोरोना काल में दो साल तक यह आयोजन पूरी नीरसता के साथ मनाय गया था। यमुनापार के नगर पंचायत शंकरगढ़ में यह पर्व पूरी भव्यता के साथ दशहरा मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसमें विशाल चौकियां व भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। पूरे कस्बे को आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया जाएगा।
शंकरगढ़ में राम भवन चौराहा स्थित राजा कोठी के मैदान में तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में सुदूर क्षेत्र से आईं दुकानें और आकर्षक झूले इस बार नगर क्षेत्र की शोभा बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़-नारीबारी मार्ग पर सड़क हादसा, पिता-पुत्री समेत चार पहुंचे अस्पताल
राजा महेंद्र प्रताप, चेयरमैन लल्लू कनौजिया, गोपाल दास गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद गुप्ता, रामखेलावन गुप्ता, चतुर्भुज दास गुप्ता, सुधा गुप्ता, अनूप केशरवानी, रतन केसरवानी, जय केसरवानी, विहिप के नगर अध्यक्ष सुजीत केसरवानी समेत तमाम लोगों ने सभी से अपील किया है कि तीन दिवसीय मेले और आकर्षक चौकियों का आनंद उठाएं। बताते चलें कि शंकरगढ़ का ऐतिहासिक तीन दिन तक चलने वाला दशहरा मेला बुधवार से प्रारंभ होकर शुक्रवार तक चलेगा। हमेशा की तरह समाज के कार्यक्रम में बड़ा सहयोग करने वाले छाया मेडिकल स्टोर, जय जगदीश गैस एजेंसी के प्रोपराइटर व युवा समाजसेवी रोहित केसरवानी ने नगर वासियों से अपील किया कि वह मेले के आयोजन को सफल बनाएं।
यह भी पढ़ेंः France, America and Austria के वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल