अपराध समाचार

योजनाबद्ध तरीके से मारी गई थी गोली, महिला समेत तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल, कारतूस, मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). उदयपुर पुलिस ने हत्या के एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए हत्यारोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल पिस्टल, बाइक के अलावा मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सभी का चालान भेज दिया गया।

बताते चलें कि क्षेत्र के पूरे बसावन राहाटीकर में दीपक सिंह उर्फ सोनू (22) पुत्र सुरेश सिंह (निवासी केशवरायपुर, नगर कोतवाली) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दीपक का शव सई नदी से बरामद हुआ था। उदयपुर थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने बताया कि 24 जून को क्षेत्र के ग्राम पूरे बसावन राहाटीकर में नहर की पटरी पर हुई हत्या के मामले में तहरीर के आधार पर धारा 302, 201, 506 का केस दर्ज किया गया था।

UP: टाउनशिप नीति 2023 मंजूर, उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसाः ट्रक और ट्रेलर में जिंदा जल गए पांच लोग

इस मामले की जांच कर रही टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंकित यादव पुत्र सूर्यदेव यादव, रंजीत कोरी पुत्र लक्ष्मण कोरी और ममता सिंह पुत्री अमर सिंह (निवासीगण ग्राम पूरे बसावन, मजरा राहाटीकर) को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उक्त हत्याकांड को पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद दर्ज केस में सुसंगत धाराओं का इजाफा किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ निकेत भारद्वाज के साथ एसआई रणविजय सिंह, दिनेश कुमार, नंदलाल, महिला कांस्टेबल अर्पिता पांडेय व शिखा गौतम भी शामिल रहीं।

 41 दुकानों में हुई स्वच्छता की जांच, खाद्य विभाग ने दिया प्रमाण पत्र
 11 जेलों के अधीक्षकों का तबादला, देर रात जारी की गई तबादला सूची

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button