बुंदेलखंड

टवेरा की टक्कर से मोपेड सवार दंपति की मौत, कार सवार जख्मी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद चित्रकूट के रामनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को देर शाम हुए सड़क हादसे में मोपेड सवार दंपति की मौत हो गई। जबकि कार सवार आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। जिसमें चार लोगों को एसआरएन भेजा गया है। यह हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के रैपुरा में कार का टायर फटने से हुआ। कार सवार लोग चित्रकूट धाम से दर्शन-पूजन कर प्रयागराज की तरफ लौट रहे थे।

यह भी पढ़ेंः बाइक सवार से टकराने के बाद बेकाबू हुई कार, पांच लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक कार सवार आधा दर्जन लोग शनिवार को चित्रकूट धाम दर्शन-पूजन के लिए गए थे। देर शाम सभी लोग वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रैपुरा के समीप कार का टायर फट गया और कार बेकाबू होगई। जब तक कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण कर पाता, कार ने सामने चल रहे मोपेड सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार मिर्चई कुशवाहा (44) और उनकी पत्नी बिट्टी देवी (40) गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह भी पढ़ेंः एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी, आधा दर्जन लोगों को पहुंचाया राहत शिविर

इसके अलावा कार सवार त्रिवेणीप्रसाद सोनी (निवासी सुरबल चंदेल), रामसराय विश्वकर्मा, सत्यदेव विश्वकर्मा (हिनौती नारीबारी), अनिल पांडेय (निवासी संडवा), दिनेशप्रसाद (निवासी चंदेला चंदपुर, त्योंथर, रींवा, एमपी) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची रामनगर पुलिस ने सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां पर खजुरिया कला निवासी मोपेड सवार दंपति को मृत घोषित कर दिया गया,जबकि अन्य लोगों का इलाज किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को एसआरएन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button