ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, ठीक नहीं थी मानसिक स्थिति
भदोही (संजय मिश्र). मानसिक रूप से बीमार चल रही महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना की जानकारी लोगों को उस समय हुई, जब आज सुबह-सुबह लोग खेत-खलिहान की तरफ निकले। जानकारी होने पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतका के कपड़े में मिले मोबाइल के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क साधा। सूचना पर रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
यह घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के मैलौना ग्रामसभा के पास की है। जानकारी के मुताबिक चंदापुर की रहने वाली जड़ावती देवी (56) पत्नी राम प्रसाद यादव की मानसिक ठीक नहीं चल रही थी, जिसे लेकर परिवार के लोग परेशान थे। इसी बीच मौका पाकर वह घर से निकल गई और मैलौना ग्राम के पास किसी ट्रेन की चपेट में आ गई।
| IO पर दबाव डाल रहा बीएड की छात्रा से छेड़खानी करने वाला प्रबंधक |
| एक देश-एक पाठ्यक्रम, एक देश-एक बोर्ड से समानता की तरफ बढ़ेंगे कदम |
सोमवार को सुबह लोग शौच के लिए निकले तो इस घटना की जानकारी हो पाई। खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के उपरांत मृतका के कपड़े में मिले मोबाइल के आधार पर घरवालों को सूचना दी। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए शव को चीरघर भेज दिया है। परिजनों का कहना है कि जड़ावती देवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी।