वेब स्टोरी

विहिपः कैलाशबाबू को मिली शंकरगढ़ की कमान, की गई थी शिकायत

नगर पंचायत शंकरगढ़ के लिए विभिन्न पदों पर की गई नामों की घोषणा

प्रयागराज. विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल की नगर पंचायत शंकरगढ़ इकाई का रविवार को गठन किया गया। शंकरगढ़ में हुई एक बैठक में सर्वसम्मति से कैलाश बाबू उर्फ राजू को अध्यक्ष पद केलिए मनोनीत किया गया। जिलाध्यक्ष यमुनापार ने बताया कि नगर पंचायत शंकरगढ़ में उपाध्यक्ष के  दो पदों पर विनय केसरवानी, अनिल सोनी, सहसंयोजक के पद पर भोला केसरवानी व रितिक केसरवानी, सहमंत्री अभिषेक केसरवानी व सुमांशु और नगर संयोजक पद की जिम्मेदारी अमित केसरवानी को दी गई।

इस मनोनयन पर सभी ने एक स्वर से सहमति जताई। जिलाध्यक्ष यमुनापार ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन के हित में आगे आने का आह्वान किया गया।

बताते चलें कि शंकरगढ़ में विहिप, बजरंग दल के कुछ पदाधिकारियों की शिकायत की गई थी कि वह लोग हनुमान मंदिर के नजदीक शराब की दुकान का संचालन कराना चाहते हैं, जिससे मंदिर में आने वाले भक्तों व आसपास के निवासियों को दिक्कत होगी। नगर अध्यक्ष सुजीत केसरवानी ने कहा कि वह इन दुकानों को अन्यत्र भेजवाना चाहते हैं, लेकिन संगठन के ही कुछ पदाधिकारियों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। इसी वजह से आनन-फानन में शंकरगढ़ की नई कमेटी का गठन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button