आॉफबीट (offbeat)

पांच लोगों की कब्रगाह बन गया जर्जर छज्जा, बरसात से बचने के लिए ली थी शरण

मुट्ठीगंज के हटिया में पुराने मकान का बारजा ढहा, नौ लोग घायल, एनडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन

घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी सजय कुमार और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने हालात का लिया जायजा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पुराने मकान के छज्जे के नीचे खड़े होकर बरसात से बचने का तरीका मंगलवार को पांच लोगों के लिए जानलेवा साबित हुआ। दो मंजिल की उंचाई से गिरा मलबा उनके लिए कब्रगाह बन गया। तेज बरसात के बीच यह हादसा मुट्ठीगंज के हटिया में हुआ, जहां बरसात से बचने के लिए 14 लोगों ने छज्जे के नीचे शरण ले रखी थी, सभी लोग  मलबे में दब गए। भारी-भरकम मलबे के साथ छज्जे के गिरते ही मौके पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई।

हादसे के बाद आसपास के लोग सड़क पर आ गए और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया। तब तक सूचना पर मुट्ठीगंज थाने की पुलिस पहुंची और हालात को देखने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया। फायर कर्मियों के साथ मिलकर तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। मलबे से कुल 14 लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया। मलबे में दबने वाले कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लोगों का इलाज एसआरएन और जीवन ज्योति अस्पताल में जारी है।

यह भी पढ़ेंः बंद मकान के बरामदे में मिला जला हुआ शव, सुसाइड की आशंका

यह दर्दनाक हादसा मंगलवार को दूसरे पहर हुआ। जिस समय दर्दनाक घटना हुई, तेज बरसात हो रही थी और बरसात से बचने के लिए तमाम लोगों ने उक्त मकान के छज्जे के नीचे शरण ले रखी थी। इसी दौरान ठाकुरद्वारा मंदिर ट्रस्ट के पुराने भवन का छज्जा बैठ गया और नीचे खड़े 14 लोग उसी में दब गए।

फायर ब्रिगेड, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे के नीचे से कुल 14 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। तीन मृतकों की पहचान सुशील कुमार गुप्ता, राजेंद्र पटेल और नीरज केसरवानी के रूप में हुई है, जबकि अन्य की पहचान कराई जा रही है।  हादसे की जानकारी होने पर आईजी राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और एसएसपी शैलेष कुमार पांडेय ने भी मौका मुआयना किया। प्रयागराज पुलिस की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि नौ का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक अरविंद गिरि का हार्ट अटैक से निधन, लखनऊ जाते समय कार में पड़ा दिल का दौरा

महापौर अभिलाषा गुप्ता ने घायलों से की मुलाकातः शहर के व्यस्ततम एरिया मुट्ठीगंज के हटिया में हुए दर्दनाक हादसे में काल कवलित हुए लोगों के प्रति महापौर अभिलाषा गुप्ता ने शोक संवेदना व्यक्त की है। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने हादसे की जानकारी होने के बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकातकर ढांढस बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button