SCO Summit: पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन से मिले पीएम नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली (the live ink desk). 22वें शंघाई सहयोग सम्मेलन की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तय्यब एर्दोगान से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपने टि्वटर हैंडल में इस मुलाकात की जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, पुतिन और एर्दोगान ने भारत के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और हाल ही में द्विपक्षीय व्यापार में बढ़ोतरी होने पर सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान प्रदान किया। इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए थे, लेकिन मोदी की उनसे मुलाकात नहीं हुई।
यह भी पढ़ेंः SCO Summit की साझा तस्वीर पर Congress ने कसा तंज

