
भदोही (संजय सिंह). लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 समाप्त होने के बाद आदर्श आचार संहिता हट चुकी है और चुनाव में व्यस्त रहे अधिकारी अब अपने-अपने रूटीन के कामों पर लौटने लगे हैं। विकास कार्यों, योजनाओं को गति प्रदान करने की दिशा में काम होने लगा है।
इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में जनता दर्शन का आयोजन किया गया काफी दिनों बाद आयोजित जनता दर्शन में फरियादियों की काफी भीड़ रही। जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सुबह से ही एक-एक व्यक्ति की समस्या को सुना और कई लोगों की समस्याओ को मौके पर ही अधिकारियों को बुलाकर उनका निस्तारण कराया गया।
अधिकांश लोगों की समस्याओ को संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण केलिए निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो समस्याएं उनके पास भेजी जा रही हैं, उनकी समस्याओं को मानवीय दृष्टिकोण से सुना जाए और निस्तारण किया जाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक श्याम मणि त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी डा.पंकज कुमार उपस्थित रहे।