दिव्यांग बच्चों के जीवन में आशा की ज्योति जला रहा नार्सेपः अपर्णा यादव
आनलाइन संगोष्ठी में ‘विशेष शिक्षकों की भारत में स्थिति’ पर वक्ताओं ने रखे विचार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक उत्थान एवं सामाजिक समावेशन के मद्देनजर दिव्यांगों की शिक्षा व समावेशन में कार्यरत विशेष शिक्षकों के राष्ट्रीय संगठन नासेर्प ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर “विशेष शिक्षकों की भारत में स्थिति” विषयक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसकी मुख्य अतिथि भाजपा नेत्रा अपर्णा यादव रहीं। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक सामाजिक समावेशन में आने वाली अड़चनों में हर कदम पर सहयोग व साथ देने का आश्वासन दिया, साथ ही साथ शासन-प्रशासन से परिचर्चा कर आने वाली बाधाओं को परिसीमित करने का आश्वासन भी दिया गया।
यह भी पढ़ेंः सांसद रीता जोशी ने उठाई मांगः यूपी-एमपी के सीमावर्ती क्षेत्र में बने 100 बेड का हास्पिटल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कुलपति प्रोफेसर योगेश चंद्र दुबे (जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट) द्वारा दिव्यांग बच्चों के समावेशन पर जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के योगदान और साथ ही साथ नासेर्प संगठन के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की गई।
वक्ता के रूप में एसपी मिश्र (पीआरओ, चित्रकूट, रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय) ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नासेर्प संगठन द्वारा शासन-प्रशासन स्तर तक हर संभव सहयोग के आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संयोजन कर रहे अभय प्रकाश श्रीवास्तव, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अमरीश यादव ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्टता प्रदान करने के लिए साइन लैंग्वेज के इंटरप्रेटर के रूप में सचिन लोधी, शिफाली सिंह और आरिफ खान मौजूद रहे। तकनीकी सहयोग नागेंद्र प्रताप ने किया. संचालन और धन्यवाद ज्ञापन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नागेश पांडेय ने किया।