
भदोही (संजय सिंह). शादी का झांसा देकर एक युवक ने नाबालिग के साथ सालभर शारीरिक संबंध बनाया और जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इस मामले की सूचना 16 वर्षीय किशोरी (पीड़िता) के द्वारा औराई पुलिस को दी गई।
पीड़िता ने बताया कि एक वर्ष पहले से वह युवक के संपर्क में है और शादी का झांसा देकर उसने शारीरिक संबंध बनाया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। रविवार को औराई थाने की पुलिस टीम ने झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी करन सरोज पुत्र रमाशंकर सरोज (निवासी रायपुर, रामपुर, जौनपुर) को धर दबोचा। विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपी का चालान भेज दिया गया है।